नवाजुद्दीन की 'घूमकेतू' थियेटर नहीं सीधा OTT प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज

    नवाजुद्दीन की 'घूमकेतू' थियेटर नहीं सीधा OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज

    नवाजुद्दीन की 'घूमकेतू' थियेटर नहीं सीधा OTT प्लेटफॉर्म पर इस दिन होगी रिलीज

    बॉलीवुड में तमाम फिल्में बनकर तैयार हैं लेकिन लॉकडाउन के चलते थियेटर पर रिलीज नहीं हो सकती। मुसीबत तो ये है कि अगर लॉकडाउन खुल भी जाएगा तो सोशल डिस्टेंसिंग के चलते थियेटर नहीं खुलेंगे। ऐसे में फिल्ममेकर्स के पास सिर्फ एक ही ऑप्शन रह जाता है कि फिल्मों को डिजिटली यानी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाए।

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'घूमकेतू' के साथ भी यही हुआ है। मेकर्स ने इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है। फिल्म को अब सीधे Zee5 नाम के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर 22 मई को रिलीज किया जाएगा।

    'घूमकेतू' एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है जिसमें नवाजुद्दीन एक गैर-अनुभवी फिल्म लेखक के किरदार में नजर आएंगे। इस लेखक का सपना है कि वो बॉलीवुड में काम कर पाएगा। फिल्म में अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह, सोनाक्षी सिन्हा, चित्रांगदा सिंह और फिल्मकार निखिल आडवाणी गेस्ट एपीरियंस में दिखाई देंगे।

    अपनी फिल्म पर बात करते हुए नवाज ने एक इंटरव्यू मे कहा था, ''फिल्म में मेरा एक अनदेखा अंदाज नजर आएगा। आमतौर पर कैमरे के पीछे रहनेवाले अनुराग कश्यप ने इस फिल्म में हमारे साथ काम किया है और उनके साथ काम करके काफी मजा आया। यकीनन, यह फिल्म लोगों को काफी पसंद आएगी।"