नवाजुद्दीन सिद्दीकी लॉकडाउन में ईद मनाने नहीं बल्कि मां की तबियत खराब होने पर गए होमटाउन

    नवाजुद्दीन ईद मनाने नहीं बल्कि मां की तबियत खराब होने पर गए होमटाउन

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी लॉकडाउन में ईद मनाने नहीं बल्कि मां की तबियत खराब होने पर गए होमटाउन

    सोमवार को खबर आई कि नवाजुद्दीन सिद्दिकी अपने परिवार के साथ मुंबई से लॉकडाउन में यूपी के अपने होमटाउन बुढाना चले गए हैं। ये इलाका उत्तर प्रदेस के मुजफ्फरनगर जिले में पड़ता है। हालांकि इसके लिए उन्होंने बकायदा महाराष्ट्र सरकार से परमिशन ली थी। लेकि खबरों में ये कहा गया कि नवाज और उनका परिवार ईद मनाने के लिए घर गया है। अब इस बात को उनके भाई ने गलत बताया है।

    नवाज के भाई शम्स सिद्दीकी ने कहा कि ईद मनाने नहीं बल्कि मां की तबीयत खराब थी इसलिए घर गए। उन्होंने ट्वीट में लिखा, ''हाल ही हमारी बहन का कैंसर से निधन होने के बाद, हमारी 71 वर्षीय मां की तबीयत काफी खराब है, इसलिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी को मां के साथ बुढाना जाना पड़ा, ईद मनाने के लिए नहीं।" इसके साथ ही उन्होंने परमिशन मिलने का लेटर भी लगाया है।

    नवाज अपनी पर्सल गाड़ी में मुंबई से सड़क के रास्ते गए। कुछ रिपोर्ट्स में आया कि उनकी रास्ते में 25 जगह स्क्रीनिंग भी हुई थी। वो 15 मई को ही घर पहुंच गए थे जहां उनका और उनके परिवार का कोरोना टेस्ट भी हुआ था। हालांकि सभी कोरोना टेस्ट में नेगेटिव पाए गए और अब सभी 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन हैं।

    वहीं नवाज के वर्कफ्रंट की बात करें तो 22 मई को उनकी फिल्म 'घूमकेतू' रिलीज हो रही है। फिल्म में डायरेक्टर अनुराग कश्यप की भी मजेदार एक्टिंग देखने को मिलेगी। फिल्म का थियेटर बंद होने की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 पर रिलीज किया जा रहा है।