नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक्टर से बने किसान, आजकल गांव में कर रहे हैं खेती

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक्टर से बने किसान, आजकल गांव में कर रहे हैं खेती

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक्टर से बने किसान, आजकल गांव में कर रहे हैं खेती

    नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों यूपी में मुजफ्फरपुर जिले के बुढ़ाना गांव में रह रहे हैं। ये इनका होमटाउन है। क्योंकि लॉकडाउन है और शूटिंग बंद है तब तक नवाज किसान बन गए हैं। वो अपने गांव में आजकल खेती कर रहे हैं। उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है जिसमें सूरज ढल रहा है और वो खेत की पगडंडी पर पानी वाली नाली के बगल में बैठे हैं। उसी पानी से अपना हाथ धो रहे हैं। इसके बाद वो उठते हैं, फावड़ा उठाते हैं और चल पड़ते हैं।

    नवाज का उनका ये खेती का प्यार नया नहीं है, वो पहले भी इंटरव्यू में खेती की बात करते रहे हैं।

    नवाज दरअसल लॉकडाउन के दौरान ही अपने गांव लौटे थे। उनकी मम्मी की तबियत खराब होने की वजह से वो अपने भाई भाभी संग अपनी मां को बुढ़ाना गांव लेकर आए थे। तभी से नवाज अपने गांव में ही रूके हुए हैं। वैसे उनकी पर्सनल लाइफ आजकल कुछ ठीक नहीं चल रही है। उनकी पत्नी ने उनपर कई तरह के आरोप लगाए हैं और उनसे तलाक चाहती हैं।

    वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो नवाज पिछली बार फिल्म घूमकेतू में नजर आए थे। इस फिल्म में उनके साथ डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी नजर एक्टिंग करते दिखे थे। नवाज ने एक राइटर का किरदार निभाया था और अनुराग ने एक पुलिस अधिकारी का। ये फिल्म थियेटर्स बंद होने की वजह से ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हुई थी।