नवाजुद्दीन सिद्दिकी होमटाउन में ही होना चाहते हैं सेटल और वहीं से करेंगे काम

    नवाजुद्दीन सिद्दिकी होमटाउन में ही होना चाहते हैं सेटल

    नवाजुद्दीन सिद्दिकी होमटाउन में ही होना चाहते हैं सेटल और वहीं से करेंगे काम

    नवादुद्दीन सिद्दीकी को अपना गांव कितना पसंद है ये तो सबने लॉकडाउन के दौरान उनकी तस्वीरों में देखा ही है। वो फावड़ा उठाकर खेतों में नजर आए थे। वो खुद ही गांव में खेती करते हैं और अब तो वो वहां बसना ही चाहते हैं।

    स्पॉटबॉय से हुए इंटरव्यू में उन्होंने अपने गांव के बारे में बताया। उन्होंने कहा, ''यहां पर बहुत सुकून है। कोविड महामारी के समय एक चीज अच्छी ये हुई कि शहर के शोर शराबे और भाग दौड़ से छुटकारा मिल गया। मेरे होमटाउन बुढाना में सब कुछ काफी शांत है। मैं जब यहां आता हूं तो इस शांति की फीलिंग्स बता नहीं सकता। आपको खुद यहां आकर एक्सपीरियंस लेना चाहिए।''

    उनसे जब पूछा गया कि वो उन्होंने काफी समय बुढ़ाना में बिता डाला है तो इस पर उन्होंने कहा, ''हां, लॉकडाउन से ही। मुंबई में काम ठप्प पड़ गया तो मैं घर आ गया। यहां आकर मैंने अपनी मां के साथ काफी समय बिताया और फिर वापस चला गया। लेकिन क्योंकि मुंबई में कोई काम नहीं हो रहा था तो मैं यहीं रूका रहा। देखते देखते साल निकल गया। मुझे महसूस हुआ कि मैं घर में खुश था।''

    क्या नवाज बुढ़ाना से काम करना चाहेंगे। इस पर एक्टर ने कहा, ''क्यों नहीं? बल्कि अब तो घर से काम न्यू नॉर्मल हो गया है। जब तक कि मैं शूटिंग नहीं कर रहा हूं मैं यहां से सबकुछ कर सकता हूं, स्टोरी सेशन, जूम पर नैरेशन। यहां से डबिंग भी की जा सकती है।''

    नवाज ने आगे कहा कि वो प्रोफेशन से एक्टर हैं लेकिन दिल से वो एक किसान हैं। नवाज जमीन से जुड़े रहना चाहते हैं और उन्होंने कहा यहां तक कि वो अपने खेतों में सोते भी हैं।