सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स की फंडिंग का आरोप!

    रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स की फंडिंग का आरोप!

    सुशांत सिंह राजपूत केस में एनसीबी चार्जशीट में रिया चक्रवर्ती पर ड्रग्स की फंडिंग का आरोप!

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में जांच कर रही एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रिया चक्रवर्ती पर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं। अपनी चार्जशीट में एनसीबी ने रिया और 32 अन्य पर ‘अवैध तस्करी और अपराधियों को शरण देने की गंभीर धाराएँ लगाईं। एनडीपीएस एक्ट के सेक्शन 27ए के तहत लगाए गए इन आरोपों पर कम से कम 10 साल और अधिकतम 20 साल के सज़ा का प्रावधान है। एनसीबी ने आरोप लगाया है कि चूंकि नवंबर 2019 में ड्रग्स की डिलिवरी रिया की मर्ज़ी से, उनके घर पर हुई थी इसलिए ये माना जाएगा कि उन्होने अपने बॉयफ्रेंड सुशांत को ड्रग्स लेने के लिए अपना घर उपलब्ध कराया था।

    एनसीबी ने कहा, ‘रिया ने ड्रग्स की खरीद के लिए पैसे दिए, इस प्रकार उन्होने अवैध ड्रग डीलिंग को फ़ाइनेंस किया। रिया ने अपने भाई शोविक की मदद से, ड्रग्स सप्लाई के लिए एक चैनल उपलब्ध करवाया’। एनसीबी ने आरोप लगाया कि मौजूद सबूतों के आधार पर ये साफ है कि रिया ‘गाँजा, चरस और अफ़ीम में डील कर रही थीं’ और वो इनकी खरीद, प्राप्त करने, बेचने और ट्रांसपोर्ट करने में शामिल थीं। 7 अक्टूबर 2020 को बॉम्बे हाई कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रिया को जमानत देते हुए ये माना था कि उन्होने ड्रग्स की खरीद-फरोख्त को फ़ाइनेंस किया था, और कोर्ट की इस टिप्पणी रिया पर आरोप तय करने में एनसीबी के लिए बहुत सहायक रही। एनसीबी अधिकारियों ने यह भी कहा कि इस मामले में कोमल रामपाल, सपना पब्बी, करिश्मा प्रकाश और 14 अन्य पर एक अलग चार्जशीट फ़ाइल की जाएगी।