NCB ने कहा ड्रग्स मामले की जांच और करण जौहर के घर हुई पार्टी का कोई कनेक्शन नहीं

    करण जौहर के घर हुई पार्टी NCB के दायरे से बाहर

    NCB ने कहा ड्रग्स मामले की जांच और करण जौहर के घर हुई पार्टी का कोई कनेक्शन नहीं

    हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में जब से ड्रग्स की जांच चल रही है तभी से फिल्ममेकर करण जौहर की हाउस पार्टी काफी सुर्ख़ियों में बनी हुई थी। आपको तो याद ही होगा साल 2019 में करण जौहर अपने घर रखी एक हाउस पार्टी की वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में दीपिका पादुकोण, मलाइका अरोड़ा, विक्की कौशल, अर्जुन कपूर, शाहिद कपूर, वरुण धवन जैसे सितारे शामिल थे। करण के घर पर हुई इस पार्टी को ड्रग्स पार्टी बताया गया। खबरें ये भी आई कि NCB द्वारा करण को समन भेज इस पार्टी के बारे में सवाल जवाब किये जा सकते हैं। लेकिन अब NCB की तरफ से साफ़ हो गया है कि उनकी जांच करण जौहर की इस पार्टी का कोई कनेक्शन नहीं है।

    NCB से जब पूछा गया कि क्या वह करण जौहर के घर हुई ड्रग पार्टी पर उन्हें समन भेजेंगे? इस पर NCB साउथ वेस्टर्न रीजन डिप्टी डायरेक्टर जनरल अशोक जैन ने मीडिया को बताया कि करण के घर हुई पार्टी का इस केस से कोई कनेक्शन नहीं। वो सुशांत से जुड़े मामलों को की जांच कर रहे हैं।

    बता दें, सुशांत केस से जुड़े ड्रग्स मामले की जांच में शनिवार को दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर NCB के दफ्तर पहुंची थी। तीनों से ड्रग्स मामले में उनकी भूमिका को लेकर कई सवाल किये गए। इस दौरान दीपिका ने साल 2017 में हुई ड्रग्स चैट को स्वीकार किया तो वहीं सारा और श्रद्धा ने बताया कि उन्होंने सुशांत को ड्रग्स लेते हुए देखा था। अभी इस ड्रग्स मामले में कई और नाम सामने आने की संभावना है।