सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी ड्रग्स जांच में एनसीबी ने फ़ाइल की चार्जशीट, 33 लोगों पर आरोप!

    सुशांत की मौत से जुड़ी ड्रग्स जांच में एनसीबी ने फ़ाइल की चार्जशीट

    सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी ड्रग्स जांच में एनसीबी ने फ़ाइल की चार्जशीट, 33 लोगों पर आरोप!

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई शाखा ने बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी ड्रग्स जांच में, आज अपनी चार्जशीट फ़ाइल कर दी है। एनसीबी मुंबई के ज़ोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे ने न्यूज़ 18 को ये जानकारी कनफर्म की मगर इसपर कुछ भी टिप्पणी करने से इनकार किया। एनसीबी ने इस केस की चार्जशीट में 35 लोगों का नाम शामिल किया है। इनमें सुशांत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक, एक्टर के पूर्व मैनेजर सैमुएल मिरांडा और उनके घरेलू स्टाफ में से दीपेश सावंत का नाम शामिल है। एलएसडी जैसे ड्रग्स की बड़ी मात्रा रखने के आरोपी अनुज केसवानी को भी इस केस में आरोपी बनाया गया है।

    एक्टर अर्जुन रामपाल की पार्टनर गैब्रिएला ले भाई समेत दो विदेशी नागरिकों के नाम और दो कॉलेज स्टूडेंट्स के नाम भी इस चार्जशीट में हैं, जो ग्राहक तक ड्रग्स पहुंचाते थे। इनके साथ ही सुशांत के करीबी बताए गए क्षितिज प्रसाद का नाम भी इस चार्जशीट में है। इसमें शामिल 35 नामों में से 5 को फरार बताया गया है। एनसीबी से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि पूरे मामले से जुड़ी चार्जशीट में, ‘ड्रग्स के मैनुफेक्चर होने से लेकर, सप्लाई चेन और आखिरकार ड्रग्स लिए जाने तक, पूरी ट्रेल को इस चार्जशीट में मेनशन किया गया है’। एनसीबी ने इस मामले में 26 अगस्त 2020 को फॉर्मल केस दर्ज किया है।