एनसीबी ने नहीं बनाई है कोई बॉलीवुड लिस्ट, रिया से ड्रग जांच में आया था 25 सेलेब्स का नाम

    एनसीबी ने नहीं बनाई है कोई बॉलीवुड लिस्ट

    एनसीबी ने नहीं बनाई है कोई बॉलीवुड लिस्ट, रिया से ड्रग जांच में आया था 25 सेलेब्स का नाम

    सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोरशोर से ड्रग्स एंगल पर जांच कर रही है। इसी सिलसिले में एनसीबी ने रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शोविक चक्रवर्ती, हाउस मैनेजर सैम्युल मिरांडा, स्टाफ दीपेश सावंत और कुछ ड्रग्स डीलर्स को गिरफ्तार किया है। पिछले दो दिनों में तो सारा अली खान, रकूल प्रीत सिंह और डिजाइनर सिमोन खामबट्टा का भी नाम सामने आया है। खबर आई कि ये नाम रिया चक्रवर्ती ने उजागर किए हैं। उन्होंने कुल मिलाकर 25 सेलीब्रेटीज के नाम लिए हैं।

    हालांकि अब एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर केपीएस मल्होत्रा ने सेलीब्रेटीज की ऐसी किसी लिस्ट से इनकार किया है। उन्होंने कहा, ''हमने कोई बॉलीवुड की लिस्ट नहीं बनाई है। जो पहले लिस्ट बनाई गई है वो पेडलर्स और ट्रेफिकर्स की है। इसे बॉलीवुड से कंफ्यूज किया गया। हमने कोई नाम नहीं निर्धारित किए हैं।''

    मुकेश छाबड़ा ने कही रिया के खिलाफ कार्रवाई की बात
    रिपोर्ट्स में रिया ने जिन 25 लोगों का नाम लिया। उसमें बताया गया कि उन्होंने दिल बेचारा के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा का भी नाम लिया। मुकेश छाबड़ा ने कहा है कि वो कार्रवाई करेंगे। मुकेश ने एक पोर्टल से बात करते हुए कहा, ''वह किसी का भी एकदम से नाम ले रही हैं। शायद उन्हें ऐसा लगता है कि इससे उन्हें केस में मदद मिलेगी लेकिन यह ठीक नहीं है। मेरा किसी भी तरह से ड्रग्स से कोई रिश्ता नहीं है। मैं तो सिगरेट और शराब तक नहीं पीता हूं तो हार्ड ड्रग्स लेने का सवाल ही कहां से आ गया?'' हालांकि अब एनसीबी ने किसी बॉलीवुड लिस्ट से मना कर दिया है।