NCB ने ड्रग्स केस में जांच के लिए भेजे दीपिका, श्रद्धा, सारा जैसे सेलेब्स से ज़ब्त किए गए गैजेट्स!

    NCB ने ड्रग्स केस में जांच के लिए भेजे सेलेब्स से ज़ब्त किए गैजेट्स

    NCB ने ड्रग्स केस में जांच के लिए भेजे दीपिका, श्रद्धा, सारा जैसे सेलेब्स से ज़ब्त किए गए गैजेट्स!

    नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के लिए ये साल काफी व्यस्त रहा। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग्स केस में जांच के लिए बुलाए जाने के बाद से, NCB ने बॉलीवुड के कथित ड्रग्स रैकेट का भी खुलासा किया और लगातार कई सेलेब्स से पूछताछ कर रहा है।ड्रग्स जांच से जुड़े कई मामलों के सामने आने के बाद, अब NCB ने बॉलीवुड सेलेब्स से ज़ब्त किए गए 85 गैजेट्स को डाटा निकलवाने के लिए डायरेक्टरेट ऑफ फोरेंसिक साइन्सेज़ (DFS) को भेज दिया है।

    NCB ने ड्रग्स केस में जांच के लिए भेजे दीपिका, श्रद्धा, सारा जैसे सेलेब्स से ज़ब्त किए गए गैजेट्स!

    मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इन 85 गैजेट्स में दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल, सारा अली खान, रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती समेत कई बॉलीवुड सेलेब्स के मोबाइल, टैब्लेट, लैपटॉप और पेन ड्राइव शामिल हैं। इस रिपोर्ट में आग कहा गया है कि DFS ने 30 सेल फोन्स का डाटा निकालकर वापिस NCB को भी भेज दिया है ताकि ड्रग्स केस के तार जोड़े जा सकें। निकाले गए डाटा में, कई नंबरों से भेजे गए और रिसीव किए गए, डिलिटेड ऑडीयो और वीडियो क्लिप्स शामिल हैं।

    NCB ने DFS को ड्रग नेक्सस का लिंक खोलने के लिए फॉरवर्ड किए गए मेसेजेज़ भी ट्रेस करने को कहा है। इसके अलावा NCB ने अलग-अलग सेलेब्स पर रेड के दौरान बरामद किए गए 25 ड्रग सेंपल्स को भी जांच के लिए गुजरात फोरेंसिक साइन्स लैब (FSL) भेज दिया है, ये पता लगाने के लिए कि ड्रग्स किसे खरीदे-बेचे गए।