NCB ने सुशांत सिंह राजपूत के कुक दीपेश सावंत को 9 सितंबर तक कस्टडी में लिया

    NCB ने सुशांत सिंह राजपूत के कुक दीपेश सावंत को 9 सितंबर तक कस्टडी में लिया

    NCB ने सुशांत सिंह राजपूत के कुक दीपेश सावंत को 9 सितंबर तक कस्टडी में लिया

    सुशांत सिंह राजपूत केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ड्रग्स एंगल पर तेजी से छानबीन कर रही है। एनसीबी अब तक केस में सुशांत के हाउस स्टाफ सैम्युअल मिरांडा और रिया चक्रवर्ती के भाई शोविक को कस्टडी में चुकी है। अब उन्होंने एक और शख्स को हिरासत में लिया है।

    सुशांत के कुक दीपेश सावंत एनसीबी की हिरासत मे हैं। उनसे पिछली रात काफी सवाल जवाब किए गए थे। उनको कस्टडी में ले लिया गया है और वो 9 सितंबर तक हिरासत मे रहेंगे। साथ में शोविक और सैम्युल भी कस्टडी मे रहेंगे। दीपेश के वकील ने एएनआई को बताया, ''उनको (दीपेश सावंत) 4 सितंबर से कस्टडी में रखा गया है, वो भी बिना परिवार को बताए। उनको 24 घंटे के अंदर कोर्ट के सामने पेश करना होगा। हमने 24 घंटे की कस्टडी के खिलाफ एक याचिका दायर कर दी है। कोर्ट ने एनसीबी से जवाब मांगा है।''

    रविवार को रिया चक्रवर्ती को भी एनसीबी ने पूछताछ के लिए बुलाया था। एनसीबी के एक अधिकारी ने कहा है कि वो रिया को शोविक और सैम्युल के सामने मिलाना चाहते हैं ताकि ड्रग्स एंगल पर और खुलकर बात सामने आए। वहीं रिया के वकील ने कहा है कि रिया अरेस्ट होने के लिए भी तैयार हैं।