डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के साथ काम करने वाली पोर्न स्टार मिया मल्कोवा के बारे में जानिए सबकुछ !
- ट्रेंडिंग
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
दुनिया की नंबर टॉप की पोर्न स्टार्स में से एक, मिया मल्कोवा ने राम गोपाल वर्मा के साथ काम किया है। मिया ने राम गोपाल वर्मा के साथ एक शॉर्ट फिल्म में काम किया है, इसका नाम 'गॉड सेक्स एंड ट्रुथ' है। कल मिया ने राम गोपाल वर्मा को थैंक्यू कहते हुए इस फिल्म का पोस्टर ट्वीट किया था। आपको बता दें कि मिया मल्कोवा दूसरी एडल्ट फिल्म एक्ट्रेस हैं जिन्होंने किसी बॉलीवुड डायरेक्टर के साथ काम किया है।
इससे पहले एडल्ट फिल्म स्टार सनी लियोनी ने बॉलीवुड में एंट्री मारी थी और उनका अब तक का बॉलीवुड का सफर अच्छा रहा है। हॉलीवुड में कई सारी एक्ट्रेसेज़ पॉर्न इंडस्ट्री से आई हैं लेकिन बॉलीवुड में पॉर्न स्टार्स का आना एक नयी और अच्छी चीज़ है। आइए आपको बताते हैं मिया मल्कोवा के बारे में सबकुछ:
- 1/12
मिया का जन्म 1 जुलाई 1992 में कैलिफ़ोर्निया में हुआ था
- 2/12
मिया ने कई अवार्ड्स जीते हैं, उनके भाई जस्टिन भी पोर्न स्टार हैं
- 3/12
मिया फ्रेंच, आयरिश, जर्मन, और कैनेडियन मूल की हैं
- 4/12
मिया ने राम गोपाल वर्मा के साथ एक विडियो 'गॉड, सेक्स एंड लव' में काम किया है
- 5/12
पोर्न बनाने वाले एक बड़े स्टूडियो 'ट्विस्टज़' ने दिसम्बर 2012 में 'ट्रीट ऑफ़ द मंथ' और 2013 में 'ट्रीट ऑफ़ द मंथ' घोषित किया था
- 6/12
वो सोशल मीडिया पर बहुत पॉपुलर हैं
- 7/12
उन्हें ए वी एन अवार्ड भी मिला है जिसे पोर्न का ऑस्कर कहा जाता है
- 8/12
वो इन्टरनेट पर सबसे पॉपुलर पोर्न स्टार्स में से एक हैं
- 9/12
अगस्त 2015 में उन्हें खूबसूरत पोर्न स्टार्स की रैंकिंग में 5वें नंबर पर रखा गया था
- 10/12
उन्हें पूरी 'फीचर फिल्म' जितनी लम्बी पोर्न फिल्म 'द प्रीचर्स डॉटर' के लिए अवार्ड भी मिला है
- 11/12
मिया भारतीय फिल्म निर्माता के साथ काम करने दूसरी एडल्ट फिल्म स्टार हैं. पहली सनी लियोनी हैं
- 12/12
'गॉड,सेक्स एंड लव' का ट्रेलर 16 जनवरी को रिलीज़ होगा
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Pati Patni Aur Woh(2019) रिव्यू
कार्तिक आर्यन की फिल्मों के बारे में एक सेट पैटर्न है, जिसे देखकर बहुतों को हंसी आती है, मज़ा आता है..... और देखें
Panipat रिव्यू
हिस्ट्री प्लस ग्रैंड, इस वक़्त बॉलीवुड का काफी पॉपुलर फ्लेवर है। लेकिन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर ने ‘पानी... और देखें
Commando 3 रिव्यू
विद्युत जामवाल एक बार फिर 'कमांडो' फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग लेकर हाजिर हैं। फिल्म में अदा शर्मा दोबारा... और देखें