ऑस्कर में पहुंची नीना गुप्ता की फिल्म 'द लास्ट कलर', जाने माने शेफ हैं फिल्म के डायरेक्टर

    ऑस्कर में पहुंची नीना गुप्ता की फिल्म 'द लास्ट कलर'

    ऑस्कर में पहुंची नीना गुप्ता की फिल्म 'द लास्ट कलर', जाने माने शेफ हैं फिल्म के डायरेक्टर

    शेफ से डायरेक्टर बने विकास खन्ना की फिल्म 'द लास्ट कलर' ऑस्कर की रेस में शामिल हुई है। फिल्म को फीचर फिल्म्स की लिस्ट में नॉमिनेट किया गया है। इसमें नीना गुप्ता लीड रोल मे हैं। ऑस्कर के लिए फिल्म के शामिल होने के बाद विकास और नीना दोनों ने ही खुशी जताई है। विकास के लिए तो ये किसी चमत्कार से कम नहीं है क्योंकि उनकी पहली ही फिल्म ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई है।

    पहले विकास ने और फिर नीना ने अपनी फिल्म की एंट्री की एक फोटो शेयर की है।

    'द लास्ट कलर' वाराणसी में विधवा औरतों की जिंदगी पर आधारित है। हालांकि ये फिल्म अभी तक इंडिया में रिलीज नहीं हुई है। वैसे ये फिल्म यूएसए के 30वें पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में 4 जनवरी 2019 को रिलीज हुई थी।

    लेकिन फिल्म ने डलास इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड जीता था। फिल्म को मुंबई फिल्म फेस्टिवल 2019 में भी दिखाया गया था।