नीतू चंद्रा ने साइन कर ली थी 'तनु वेड्स मनु, आर माधवन की सिफारिश के बाद कंगना को मिली फिल्म

    नीतू चंद्रा ने साइन कर ली थी 'तनु वेड्स मनु, ऐसे कंगना ने किया था रिप्लेस

    नीतू चंद्रा ने साइन कर ली थी 'तनु वेड्स मनु, आर माधवन की सिफारिश के बाद कंगना को मिली फिल्म

    बॉलीवुड एक्ट्रेस नीतू चंद्रा ने हाल में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ से बाहर कर दिया था। नीतू में ये फिल्म कंगना से पहले साइन कर ली थी। लेकिन बाद में लीड एक्टर की सिफारिश पर उन्हें हटा दिया गया और ऐसे कंगना की झोली में ये फिल्म चली गई।

    दरअसल, पिछले दिनों इसी फिल्म में लीड एक्टर का किरदार निभाने वाले आर माधवन ने बताया था कि ‘तनु वेड्स मनु’ में पहले कोई और एक्ट्रेस थी लेकिन उनकी सिफारिश के बाद कंगना को फिल्म मिली। अब इसी कमेंट पर नीतू ने जवाब दिया है। "मैं माधवन के बारे में बात कर रही हूं। जिन्होंने कहा था कि तनु वेड्स मनु के लिए किसी और एक्ट्रेस ने साइन किया गया था। लेकिन मैंने कंगना के नाम की सिफारिश की थी। दरअसल वह एक्ट्रेस मैं ही थी, जिसने कंगना से पहले तनु वेड्स मनु फिल्म साइन किया था।”

    उन्होंने उन्होंने बताया कि उन्होंने एक या दो फिल्मों से नहीं बल्कि छ फिल्मों से बाहर कर दिया गया था। वो कहती हैं ‘इस तरह की बातें होती रहीं। मुझे छह फिल्मों से हटा दिया गया था। कोई मेरा फोन नहीं उठाता था और न ही कोई फोन करता था। लेकिन यही संघर्ष है और यही सब है जिससे मैं चीजें धीरे-धीरे सीख रही हूं।'


    आगे जब उनसे पूछा गया कि जब उन्होंने फिल्म साइन कर दी थी तो की क्यों नहीं। इस पर उन्होंने कहा -पूछने पर कहा, मैं कैसे कर सकती थी? क्या लगता है आपको, कि ये मेरे ऊपर निर्भर करता है कि मैं करना चाहती हूं कि नहीं? किसी भी वजह से अगर निर्देशक को लगता है कि हीरो किसी और की सिफारिश कर रहा है, तो ऐसी सिचुएशन में मैं अपने लिए नहीं लड़ सकती हूं। मैं ऐसे बैकग्राउंड से नहीं आती हूं, उस वक्त मैं हेल्पलेस हो जाती हूं।' आगे उन्होंने इसे अपनी किस्मत कह डाला।

    नीतू चंद्रा ने साइन कर ली थी 'तनु वेड्स मनु, आर माधवन की सिफारिश के बाद कंगना को मिली फिल्म

    बता दें, साल 2011 में रिलीज़ हुई फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ उस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक थी। इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवार्ड मिला था। साल 2015 में इसका दूसरा भाग रिलीज़ किया गया था। इसके दूसरे भाग को भी ऑडियंस का खूब प्यार मिला। फिल्म में स्वरा भास्कर, दीपक डोबरियाल, जिमी शेरगिल जैसे एक्टर्स थे। फिल्म का डायरेक्शन आनंद एल राय ने किया था।