लॉकडाउन में दिहाड़ी मजदूरों के लिए आगे आए नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स, इतने करोड़ की करेंगे मदद
दिहाड़ी मजदूरों के लिए आगे आए नेटफ्लिक्स और यशराज फिल्म्स
कोरोनावायरस के लॉकडाउन की वजह से पूरे देश परेशान है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में भी इस वजह से ठप पड़ी है। फिल्मों और सीरीयल्स की शूटिंग नहीं होने से दिहाड़ी मजदूरों के सामने बड़ी दिक्कत है। उन्हें रोजाना की कमाई के हिसाब से पैसे मिलते थे लेकिन अब उनको पैसे नहीं मिल पा रहे हैं।
ऐसे में तमाम सेलेब्स इंडस्ट्री के इन वर्कर्स की मदद के लिए आगे आए हैं। इसके अलावा अब नेटफ्लिक्स और यशराज ने भी दिहाड़ी मजदूरों की मदद के लिए कदम आगे बढ़ाए हैं। जहां यशराज फिल्म ने अपनी कंपनी के वर्कर्स के लिए 1.5 करोड़ तो नेटफ्लिक्स ने इंडस्ट्री के मजदूरों के लिए 7.5 करोड़ रुपये का ऐलान किया है।
यशराज फाउंडेशन ने फैसला किया है कि है वो 3000 हजार परिवारों की मदद करेंगे। वो इन परिवारों के अकाउंट में सीधा 5000 रुपये ट्रांसफर करेंगे। यशराज स्टूडियो सिटिंग डिपार्टमेंट, कारपेंटर्स, लाइटिंग, जूनियर आर्टिस्ट, स्पॉट से जुड़े वर्कर्स के लिए डेढ़ करोड़ की रकम देगा, ताकि उन्हें कोई दिक्कत ना आए।
नेटफ्लिक्स देगा 7.5 करोड़ रुपये
नेटफ्लिक्स ने एक बयान जारी कर कहा है कि वो प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया के रिलीफ फंड में 7.5 करोड़ रुपये दान करेगा, जो कि एक महीने पहले ही बनाया गया है।
नेटफ्लिक्स ने अपने बयान में कहा, ''हम टीवी और फिल्म निर्माण में कामगारों का समर्थन करने के लिए प्रोड्यूसर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के साथ काम करने के लिए आभारी हैं - इलेक्ट्रीशियन से लेकर बढ़ई, मेकअप कलाकार स्पॉट बॉय तक। भारत में क्रू हमेशा नेटफ्लिक्स की सफलता के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं और अब हम अपना हिस्सा करना चाहते हैं और उन लोगों की मदद करना चाहते हैं जिन्हें इन अभूतपूर्व समय में समर्थन की जरूरत है।''