कनिका कपूर को राहत नहीं, कोरोना से छुटकारा पाने के बाद अब पुलिस करेगी पूछताछ

    कनिका कपूर को राहत नहीं, अब पुलिस करेगी पूछताछ

    कनिका कपूर को राहत नहीं, कोरोना से छुटकारा पाने के बाद अब पुलिस करेगी पूछताछ

    बेबीडॉल सिंगर कनिका कपूर की मुश्किलें अभी खत्म नहीं हुई हैं। उनका लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में कोरोनावायरस का इलाज चल रहा था। सोमवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई। लेकिन उन्हें 14 दिनों के लिए क्वारेंटाइन में रखा गया है।

    बता दें कि कनिका दूसरों की जान जोखिम में डालने का आरोप लगा है और उनके खिलाफ तीन एफआईआर भी दर्ज की गई हैं। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले पर डीसीपी सेंट्रल दिनेश सिंह ने कहा है कि कनिका को 14 दिनों के लिए क्वारंटीन किया गया है। इसके बाद उनसे पूछताछ की जाएगी।

    कनिका पर लखनऊ के थाना सरोजिनी नगर में आईपीसी की धारा 188, 269 और 270 के तहत एफआईआर दर्ज हैं। इसके अलावा हजरतगंज और महानगर थाने में भी दो अन्य एफआईआर दर्ज की गई हैं।

    कनिका को छठी रिपोर्ट में नेगेटिव आने के बाद अस्पताल से छोड़ा गया है। कनिका की पहली चार रिपोर्ट पॉजिटिव आई थीं जिसके बाद उनका परिवार भी काफी परेशान हो गया था। लेकिन इसके बाद उनकी दो रिपोर्ट लगातार नेगेटिव आईं।

    कनिका पर कथित तौर पर ये भी कहा गया है कि जब वो 11 मार्च को लखनऊ आईं तो उन्होंने अपने ट्रेवल के बारे में अथॉरिटी को नहीं बताया। इसके अलावा उन्होंने पार्टी भी की जिसकी वजह से उन्होंने दूसरों की जान को खतरे में डाला।