कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा पर धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

    रेमो डिसूजा पर धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

    कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा पर धोखाधड़ी का आरोप, कोर्ट ने जारी किया गैर-जमानती वारंट

    बॉलीवुड कोरियोग्राफर और डायरेक्टर रेमो डिसूजा कानूनी गिरफ्त में फंसते नजर आ रहे हैं। उन पर 5 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोल लगा है। उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद की कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

    क्या है मामला?

    रिपोर्ट्स के मुताबिक ये रेमो 'अमर मस्ट डाई' नाम की फिल्म बनाने वाले थे। उन्होंने राजनगर (गाजियाबाद) के सतेंद्र त्यागी से 2016 में फिल्म में 5 करोड़ रुपये इन्वेस्ट करवाए। पीड़िता का कहना है कि रेमो ने ये भी वादा किया वो उन्हें पांच करोड़ के बदले 10 करोड़ रुपये देंगे। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। अपना पैसा डूबता देख सतेंद्र ने 2016 में सिहानी गेट थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद अब एसीजेएम अष्टम की अदालत ने गैरजमानती वारंट जारी किया है।

    वर्कफ्रंट की बात करें तो रेमो डिसूजा फिल्में डायरेक्ट करने के साथ साथ रियेलिटी शोज में नजर आते रहते हैं। फिलहाल वह वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म स्ट्रीट डांसर 3डी के पोस्ट प्रडक्शन पर काम कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले दिनों पूरी हो गई है। ये फिल्म अगले साल रिलीज होगी।