नोरा फतेही 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग में बुरी तरह हुईं घायल, फिर भी जारी रखी शूटिंग

    नोरा फतेही 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग में बुरी तरह हुईं घायल

    नोरा फतेही 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' की शूटिंग में बुरी तरह हुईं घायल, फिर भी जारी रखी शूटिंग

    हाल ही में 'स्ट्रीट डांसर 3डी' में गर्मी गाने से धूम मचाने वाली नोरा फतेही के फैंस के लिए बुरी खबर है। नोरा फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' के लिए एक जबरदस्त एक्शन सीन शूट कर रही थीं, इसमें उनको काफी चोट आई है और वो बुरी तरह घायल हो गईं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मैं भोपाल में भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया की शूटिंग करके वापस लौटी हूं। ये एक इमोशनल और काफी जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस सीन था जिसमें मैं बुरी तरह घायल हो गई।''

    नोरा ने आगे बताया, ''एक सीक्वेंस में मेरे को-एक्टर ने सीधे मेरे चेहरे की तारीफ बंदूक फेंकी जोकि मेरे माथे पर लगी खून निकलने लगा और सूजन भी गई है। मुझे काफी दर्द हो रहा था लेकिन डायरेक्टर को भी शूट पूरा करना था क्योंकि काफी टाइट शेड्यूल था इसलिए मैंने घायल होने के बाद भी पूरे दिन शूटिंग की। इसकी वजह से मेरे चेहरे पर एक बड़ा मार्क भी रहा।''

    फिल्म में ये बड़े स्टार्स कर रहे हैं काम

    'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में अजय देवगन, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, शरद केलकर और एम्मी विर्क नजर आएंगे। फिल्म को अभिषेक दुधिया डायरेक्ट कर रहे हैं। अजय देवगन इसमें एयरफोर्स पायलट विजय कर्णिक बने हैं जबकि सोनाक्षी सुंदरबेन जेठा का रोल कर रही हैं। वह एक सोशल वर्कर और किसान महिला रह थीं जिन्होंने 1971 की इंडिया पाकिस्तान की लड़ाई में माधापुर की 299 महिलाओं को रनवे बनाने के लिए राजी कर लिया था।

    विजय कर्णिक की बात करें तो वह लड़ाई के समय भुज एयरबेस के इंचार्ज थे। पाकिस्तान की तरफ से भारी बमबारी होने के बावजूद उन्होंने एयरबेस को चालू रखा। उनके साथ उस वक्त 50 एयरफोर्स और 60 डिफेंस सिक्योरिटी का स्टाफ था।