'तानाजी' ही नहीं, इतिहास के गुमनाम योद्धाओं पर फिल्मों की फ्रेंचाइजी बनाएंगे अजय देवगन!

    इतिहास के गुमनाम योद्धाओं पर फिल्मों की फ्रेंचाइजी बनाएंगे अजय देवगन!

    'तानाजी' ही नहीं, इतिहास के गुमनाम योद्धाओं पर फिल्मों की फ्रेंचाइजी बनाएंगे अजय देवगन!

    अजय देवगन की नयी फिल्म ‘तानाजी’ के पोस्टर देखकर ही लोग फिल्म का इंतज़ार कर रहे हैं। अजय के बस्ते में इस साल बहुत सारे प्रोजेक्ट थे। साल की शुरुआत में ही अजय ‘टोटल धमाल’ लेकर आए थे,जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छी हिट साबित हुई। इसके बाद आई उनकी दूसरी फिल्म ‘दे दे प्यार दे’  ने भी बहुत अच्छी कमाई की। अगले साल की शुरुआत में अजय ‘तानाजी’ लेकर दर्शकों के सामने हाज़िर होंगे। 

    इस फिल्म में अजय के सामने नेगेटिव रोल में सैफ अली खान नज़र आ रहे हैं। इस कॉम्बिनेशन को लेकर जनता में बहुत एक्साइटमेंट है और ‘तानाजी’ को लेकर अभी से हल्ला बनना शुरू हो गया है। लेकिन अजय सिर्फ ‘तानाजी’ पर ही नहीं रुकने वाले। बल्कि अजय भारत के इतिहास से उन गुमनाम योद्धाओं पर फिल्मों की एक फ्रेंचाइजी कड़ी करने का प्लान बना रहे हैं, जिन्होंने देश के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान दिए और उन्हें भुला दिया गया।

    इस बारे में बात करते हुए अजय ने मुंबई मिरर को बताया, ‘तानाजी के लिए रिसर्च करते वक़्त, मैं इन योद्धाओं से के प्रति काफी आकर्षित हुआ जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया। येबहादुरी की अद्वितीय गाथाएं हैं और मैं इन्हें स्क्रीन पर उतारना चाहता हूँ।’ अजय ने ये भी बताया कि ये आईडिया खुद ‘तानाजी’ के डायरेक्टर ओम राउत से आया है। 

    अजय ने बताया, ‘ओंम ने ही इस फिल्म के साथ बाकी गुमनाम योद्धाओं की जिंदगियां पर्दे पर उतारने का आईडिया दिया। ये बीज उन्होंने ही बोया है, मगर विचार रह गया। हमें अब इसे आगे ले जाना चाहिए।’