विवादों में पानीपत, मशहूर नोवलिस्ट विश्वास पाटिल ने मेकर्स पर लगाया कहानी चुराने का आरोप

    पानीपत: मशहूर नोवलिस्ट ने मेकर्स पर लगाया कहानी चुराने का आरोप

    विवादों में पानीपत, मशहूर नोवलिस्ट विश्वास पाटिल ने मेकर्स पर लगाया कहानी चुराने का आरोप

    आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत रिलीज से ठीक पहले विवादों में घिर गई है। महाराष्ट्र के जाने माने साहित्यकार और लेखक विश्वास पाटिल ने फिल्म मेकर्स पर आरोप लगाया कि फिल्म का प्लॉट उनके उपन्यास से लिया गया है। इस मामले में उन्होंने आशुतोष गोवारिकर, प्रोड्यूसर रोहित शेलाटकर और रिलायंस एंटरटेनमेंट पर केस दर्ज करवाया है।

    विश्वास ने इस मामले पर कहा, ''जब मैंने फिल्म का ट्रेलर देखा तो मुझे समझ आ गया कि ये मेरी नॉवेल से चोरी किया गया है। ऐसे में कोर्ट के अलावा मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचता था। मैंने फिल्म के मेकर्स से कहा था कि वो मुझे फिल्म और उसकी स्क्रिप्ट दिखाएं, और अगर मैं गलत हुआ तो जनता के बीच में मै सभी से माफी मांगूगा। नॉवेल के 43वें एडिशन में इसकी 2 लाख कॉपीज बिकी हैं। इसे हाल ही में हाउस वेस्टलैंड ने अंग्रेजी में करवाया है। वहीं इसपर एक मराठी प्ले भी बनाया है।''

    उन्होंने आगे कहा, ''वो सबके सामने माफी मांगेगे अगर फिल्म पानीपत के मेकर्स ये बात साबित कर दें कि उनकी फिल्म मेरे (विश्वास) 1988 में छपे उपन्यास पानीपत से प्रेरित नहीं है।''

    विश्वास ने बताया कि वो आखिर क्यों इस पर आपत्ति जता रहे हैं। उन्होंने कहा, ''माना पानीपत की तीसरी लड़ाई के बारे में लिखने या फिल्म बनाने का हर किसी को हक है। लेकिन फिल्म पर मैं इसलिए क्लेम कर रहा हूं क्योंकि फिल्म में कई बातें ऐसी हैं जो मैंने अपने मुताबिक जोड़ी हैं। जैसे सदाशिवराव भाऊ की दूसरी पत्नी पार्वती बाई के हाथों में तलवार पकड़ाकर मैंने उन्हें योद्धा बनाया, क्योंकि किसी भी एतिहासिक किताब में इसका जिक्र इससे पहले नहीं है।''

    हालांकि विश्वास की शिकायत पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फिल्ममेकर्स के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया और न ही फिल्म की स्क्रीनिंग पर रोक लगाई है।

    इस फिल्म में अर्जुन कपूर, कृति सेनन और संजय दत्त लीड रोल मे हैं। ये फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी।