ऑस्कर 2022: ‘सरदार उधम’ या ‘शेरनी’ नहीं, तमिल फिल्म ‘कूझंगल’ होगी इंडिया की एंट्री; शराबी बाप और बेटे की है कहानी

    ऑस्कर 2022: तमिल फिल्म ‘कूझंगल’ होगी इंडिया की एंट्री

    ऑस्कर 2022: ‘सरदार उधम’ या ‘शेरनी’ नहीं, तमिल फिल्म ‘कूझंगल’ होगी इंडिया की एंट्री; शराबी बाप और बेटे की है कहानी

    विक्की कौशल की फिल्म ‘सरदार उधम’ जब हाल ही में रिलीज़ हुई तो इसे देखने वाले हर शख्स ने तारीफों के साथ-साथ एक बात और कही- इसे ऑस्कर के लिए भेजा जाना चाहिए। लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म फेडरेशन ऑफ़ इंडिया को इससे भी बेहतर फिल्म ऑस्कर के लिए मिल गई है। तमिल फिल्म ‘कूझंगल’ (कंकड़) को ऑस्कर 2022 में भारत की तरफ से ऑफिशियल एंट्री के लिए चुना गया है।  

    ऑस्कर 2022: ‘सरदार उधम’ या ‘शेरनी’ नहीं, तमिल फिल्म ‘कूझंगल’ होगी इंडिया की एंट्री; शराबी बाप और बेटे की है कहानी

    डायरेक्टर विनोथराज की इस फिल्म ने अलग-अलग फिल्म इवेंट्स में कई अवार्ड और तारीफें जीती हैं। बता दें, पिछले कुछ समय में हिंदी बोलने वाली जनता ने भी तमिल ही नहीं, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ समेत कई क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों को डिस्कवर किया है और इन फिल्मों के देखने के बाद वो हैरान रह गए हैं कि देश भर में कितना बेहतरीन सिनेमा बन रहा है। ऐसे में ‘कूझंगल’ का चुना जाना कोई हैरानी वाली बात नहीं है।

    ऑस्कर 2022: ‘सरदार उधम’ या ‘शेरनी’ नहीं, तमिल फिल्म ‘कूझंगल’ होगी इंडिया की एंट्री; शराबी बाप और बेटे की है कहानी

    भारत की तरफ से ऑस्कर 2022 में ऑफिशियल एंट्री के लिए ‘सरदार उधम’ समेत, विद्या बालन की ‘शेरनी’, फरहान अख्तर की ‘तूफ़ान’ और सिद्धार्थ मल्होत्रा की कैप्टन विक्रम बत्रा बायोपिक ‘शेरशाह’ भी लाइन में थीं। बाकी 13 फिल्मों को इस रेस में पीछे छोड़कर ज्यूरी की फेवरेट बनी ‘कूझंगल’ एक शराबी आदमी की कहानी है जो अपनी पत्नी को खोजने निकला है क्योंकि वो उसकी आदतों से तंग आकर चली गई है। इस आदमी का बेटा उसके पीछे-पीछे है और इस सफर में परिवार के रिश्ते कई मोड़ लेते हैं।