'पद्मावत' के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के खिलाफ उतरी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर !

    'पद्मावत' के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के खिलाफ उतरी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर !

    फिल्म ‘पद्मावत’ रिलीज़ से पहले और अब रिलीज़ के बाद भी विवादों में घिरी हुई है। एक तरफ जहां फिल्म कि कहानी, कलाकारों की एक्टिंग और राजपूताना आन-बान शान लोगों को भा रही है। तो वही एक ऐसा भी वर्ग है जिसे फिल्म की कहानी बहुत ही साधारण सी लगी, जिसमें कुछ भी खास नहीं है। लगातार विवाद में रही इस फिल्म को शुरुआत से लेकर फिल्म इंडस्ट्री कि तरफ से सपोर्ट मिलता रहा है। लेकिन अब बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

    स्वरा ने ओपन लेटर के जरिये आरोप लगाया है कि फिल्म में सती और जौहर प्रथा का गुणगान किया गया है। स्वरा इस फिल्म में जिस प्रकार महिलाओं की स्तिथि को पेश किया गया है उससे वो बेहद दुखी हैं। उन्होंने अपनी बात एक ओपन लेटर के जरिए रखी है, जिसे अंग्रेजी वेबसाइट द वायर ने पब्लिश किया है। 


    शुरुआत में स्वरा संजय लीला भंसाली कि खूब तारीफ़ कर रही हैं और फिल्म को लेकर खड़े हुए विवाद में उन्होंने फिल्म का समर्थन भी किया। लेकिन उन्हें जौहर और सती के गुणगान से आपत्ति है, जिसे फिल्म में बड़ा चढ़ा कर दिखाया गया है। स्वरा ने कहा ‘सर, महिलाओं को रेप का शिकार होने के अलावा जिंदा रहने का भी हक है। पुरुष का मतलब आप जो भी समझते हो-पति, रक्षक, मालिक, महिलाओं की सेक्शुअलिटी तय करने वाले, उनकी मौत के बावजूद महिलाओं को जीवित रहने का हक है।’ स्वरा आगे कहती हैं, ‘महिलाएं चलती-फिरती वजाइना नहीं हैं। हां महिलाओं के पास यह अंग होता है लेकिन उनके पास और भी बहुत कुछ है। इसलिए लोगों की पूरी जिंदगी वजाइना पर केंद्रित, इस पर नियंत्रण करते हुए, इसकी हिफाजत करते हुए, इसकी पवित्रता बरकरार रखते हुए नहीं बीतनी चाहिए।’

    स्वरा के इन कठोर बोल से उनका गुस्सा साफ़ समझ आ रहा है।