भारत के इन राज्यों में इसलिए नहीं रिलीज़ होगी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' !

    भारत के इन राज्यों में इसलिए नहीं रिलीज़ होगी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' !

    रानी पद्मावती की कहानी पर बनने वाली डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावत' को सीबीएफसी से से यूए सर्टिफिकेट दे दिया है। इस फिल्म में सेंसर बोर्ड में कुछ बदलाव किये है। जैसे फिल्म में 26 कट्स लगाने की बात कही गयी थी लेकिन इसे सिर्फ 5 कट्स के साथ सर्टिफिकेट दिया गया है। इसके अलावा फिल्म का नाम 'पद्मावती' से 'पद्मावत' कर दिया गया है। इस फिल्म के शुरू होने से पहले एक डिस्क्लेमर दिया जायेगा, जिसके मुताबिक फिल्म में अल्लाउदीन खिलजी और रानी पद्मावती के बीच कोई ड्रीम सीक्वेंस नहीं दिखाया गया है। इस फिल्म में रानी पद्मावती को पूरे आदर के साथ दिखाया गया है और फिल्म की कहानी सूफी कवि मलिक मोहम्मद जायसी की कविता 'पद्मावत' पर आधारित होगी। इन सारे बदलावों के बाद 'पद्मावत' 25 जनवरी 2018 को रिलीज़ होगी।

    भारत के इन राज्यों में इसलिए नहीं रिलीज़ होगी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' !

    लेकिन इन सबके बावजूद अभी भी हमारे देश के कई राज्य हैं, जो अभी भी इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। सेंसर बोर्ड द्वारा फिल्म को पास किए जाने के बाद भी गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और भोपाल की सरकार ने इसपर बैन लगाया हुआ है। जबकि उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार ने इसे हरी झंडी दिखा दी है।

    इस मामले में गुजरात के सीएम विजय रुपानी का कहना है कि उन्होंने इस फिल्म को इलेक्शन से पहले बैन किया था और अब भी उनका ये निर्णय बरक़रार रहेगा। उन्होंने अपना फैसला नहीं बदला है और इसलिए ये फिल्म गुरत में रिलीज़ नहीं होगी। गुजरात की ही तरह मध्य प्रदेश के सीएम का भी कहना कुछ यही है। सीएम शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक जो उन्होंने कहा था वहीं होगा और मध्य प्रदेश में फिल्म 'पद्मावत' से बैन नहीं हटेगा। इसी तरह भोपाल में राजपूतों की भावनाओं को आहत ना होने देने के लिए फिल्म पर बैन लगाया गया था, जिसे अभी भी नहीं हटाया जायेगा।

    भारत के इन राज्यों में इसलिए नहीं रिलीज़ होगी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' !

    राजस्थान की करणी सेना ने ही फिल्म 'पद्मावत' पर आपत्ति जताकर फिल्म का विरोध शुरू किया था। लेकिन ये सिलसिला अभी भी नहीं रुका है। राजस्थान में तो ये फिल्म बैन है ही वहीं चित्तौड़गढ़ में महिलायें अभी भी इस फिल्म का विरोध कर रही हैं।

    इस फिल्म को 1 दिसंबर 2017 को रिलीज होना था, लेकिन फिल्म को लेकर देश में हुए विरोध और विवाद के बाद इसकी रिलीज को टाल दिया गया। फिल्म में दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर मुख्य भूमिका में हैं। अब ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज़ होगी और बॉक्स-ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म 'पैड मैन' से टकराएगी।