फिल्म 'पद्मावती' को लेकर सेंसर बोर्ड ने बनाई 6 सदस्यों की कमिटी, जल्द आएगा फैसला !

    फिल्म 'पद्मावती' को लेकर सेंसर बोर्ड ने बनाई 6 सदस्यों की कमिटी, जल्द आएगा फैसला !

    संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ अपने साथ जुड़े विवादों को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई है। अब इस फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड ने अहम् फैसला लिया है। दरअसल इस फिल्म के लिए बोर्ड ने 6 सदस्यों की एक कमिटी बनाई है। जो ‘पद्मावती’ विषय पर अपनी राय रखेंगे।

    फिल्म 'पद्मावती' को लेकर सेंसर बोर्ड ने बनाई 6 सदस्यों की कमिटी, जल्द आएगा फैसला !

    6 सदस्यों की ये कमिटी तय करेगी कि ये फिल्म रिलीज़ की जानी चाहिए या नहीं। इस कमिटी में इतिहासकार और राजघराने के लोगों को भी शामिल किया जायेगा। जो ‘पद्मावती’ विवाद पर अपनी राय देंगे। और आपसी सहमती के बाद फिल्म पर फैसला सुनाया जायेगा। अगर सब कुछ ठीक हुआ तो फिल्म मार्च या अप्रैल में रिलीज़ हो सकती है। और यदि इस फिल्म के सीन्स में काट-छांट की गई तो फिल्म रिलीज़ होने में और भी वक़्त लग सकता है। फ़िलहाल हम सब इस कमिटी के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।