फिल्म 'पद्मावती' के 'घूमर' गाने में आप दीपिका के राजस्थानी अंदाज़ को भुला नहीं पाएंगे !

    फिल्म 'पद्मावती' के 'घूमर' गाने में आप दीपिका के राजस्थानी अंदाज़ को भुला नहीं पाएंगे !

    धमाकेदार ट्रेलर के बाद अब संजय लीला भंसाली की सबसे बड़ी फिल्म ‘पद्मावती’ का पहला गाना रिलीज़ हो चुका है। गाने के बोल हैं ‘घूमर’ जो एक राजस्थानी लोक गीत है, जिस पर रानी सा पद्मावती उर्फ़ दीपिका पादुकोण ने राजा मेहरावत रतन सिंह यानी शाहिद कपूर के सामने पेश किया है। इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है।

    दीपिका ने इस गाने में पूरी तरह से राजस्थानी रूप धारण कर लिया है, यहाँ तक की उनके डांस मूव्स भी पूरी तरह राजस्थान के नृत्य  को दर्शा रहे हैं। दीपिका ने खास इस गाने में भारी भरकम लहंगा और ज्वेलरी पहनी है और उसके साथ भी उन्होंने बहरीन परफॉर्म किया है।

    फिल्म ‘पद्मावती’ का ये गाना हर मायनों में खास है। इस गाने में दीपिका का अंदाज़ आप भुला नहीं पाएंगे। लेकिन इस गाने का सेट हमें फिल्म ‘राम लीला’ का ‘नगाड़े संग ढ़ोल बाजे’ और ‘बाजीराव’ के ‘पिंगा’ गाने की याद दिला रहा है। हालाँकि गाना जबदस्त है। 

    इस गाने में जो सबसे कमजोर भाग है वो है शाहिद का शांति से खड़े रहना। ऐसा ही कुछ हमें फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ में देखने को मिला था। जब गाना जब दीपिका पर गाना ‘दीवानी हो गई’ फिल्माया गया था। इस वक़्त रणवीर सिंह ने अपनी आँखों के इशारे भर से समा बांध लिया था। लेकिन यहाँ शाहिद थोड़े कमजोर लगे हैं। 

    देखिये अब तक का सबसे बेहतरीन गाना -