दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने जताया शोक, कैंसर हॉस्पिटल बनाने में एक्टर की मदद आई याद!

    दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने जताया शोक

    दिलीप कुमार के निधन पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने जताया शोक, कैंसर हॉस्पिटल बनाने में एक्टर की मदद आई याद!

    बुधवार सुबह इस फानी दुनिया को अलविदा कह देने वाले, एक्टिंग जीनियस दिलीप कुमार की लोकप्रियता का आलम क्या था, इसे यूं समझिए कि भारत से अक्सर विवादों को लेकर चर्चा में रहने वाले हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दिलीप साहब के देहांत पर शोक व्यक्त किया है। खान ने ट्वीट करते हुए दिलीप साहब के देहांत पर दुःख व्यक्त करते हुए उनकी की हुई एक बड़ी मदद को याद किया।

    पाक पीएम ने लिखा, “दिलीप कुमार के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। SKMTH (शौकत खान मेमोरियल ट्रस्ट हॉस्पिटल्स) के प्रोजेक्ट लॉन्च के बाद, फंड्स जुटाने में उनकी मदद को मैं कभी नहीं भूल सकता। पहले 10% फंड्स जुटाने के लिएई वो एक बहुत मुश्किल समय था और पाक और लन्दन में उनके अपीयरेंस ने बहुत बड़ी राशी जुटाने में मदद की। इसके अलावा, मेरी पीढ़ी के लिए दिलीप कुमार महानतम और सबसे बहुमुखी एक्टर थे”।

    1985 में अपनी मां, शौकत खानम के कैंसर से निधन को प्रेरणा की तरह लेते हुए, इमरान खान ने लाहौर और पेशावर में शानदार कैंसर हॉस्पिटल बनाने के लिए, उनके नाम पर ये ट्रस्ट शुरू किया था।

    बता दें, दोनों देशों के बंटवारे से कहीं पहले, दिलीप साहब का जन्म 11 दिसंबर, 1922 को पेशावर, पाकिस्तान के किस्सा खवानी बाज़ार में हुआ था। पाकिस्तान सरकार ने उनके घर को एक राष्ट्रीय विरासत घोषित कर रखा है और उसे म्यूजियम में बदले जाने की औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं।