बॉलीवुड पर भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, शाहरुख के शो को बोला एंटी पाकिस्तानी तो आलिया पर गाना चुराने का आरोप

    बॉलीवुड पर भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, शाहरुख के शो को बोला एंटी पाकिस्तानी

    बॉलीवुड पर भड़कीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस, शाहरुख के शो को बोला एंटी पाकिस्तानी तो आलिया पर गाना चुराने का आरोप

    पाकिस्तानी एक्ट्रेस मेहविश हयात ने बॉलीवुड के बारे में काफी भला बुरा कहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आलिया भट्ट का गाना पराडा पाकिस्तानी गाने से चुराया गया है। इतना ही नहीं उन्होंने नेटफ्लिक्स के 'बार्ड ऑफ ब्लड' को अपने एक हाल के ट्वीट में एंटी पाकिस्तान बताया।

    शाहरुख खान ने बार्ड ऑफ ब्लड को प्रोड्यूस किया है। इस पर मेहविश ने ट्वीट कर कहा, ''अब क्या हम जाग सकते हैं, कॉफी सूंघ सकते हैं और बॉलीवुड का एजेंडा देख सकते हैं कि ये क्या है? शाहरुख खान, देशभक्त बनो, कोई भी आपको रोक नहीं रहा है- बस हमारा तिरस्कार करने की कीमत पर ऐसा मत करो।''

    बार्ड ऑफ ब्लड की बात करें तो ये शो भारत और पाकिस्तान की खूफिया एजेंसियों के बीच टकराव को दिखाता है। हालांकि अभी इसका सिर्फ ट्रेलर रिलीज हुआ है। इमरान हाशमी इसमें लीड रोल में नजर आएंगे।

    मेहविश के साथ साथ कई और यूजर्स ने पाकिस्तानी गाने गोरे रंग और पराडा गाने के बीच काफी समनताएं बताई हैं। मेहविश ने ट्वीट में कहा, ''ये बहुत अजीब है। एक तरफ तो बॉलीवुड हर मौके पर पाकिस्तान को गालियां देता है, तिरस्कार करता है। दूसरी तरफ वे लगातार हमारे गाने चुरा रहे हैं। कॉपीराइट उल्लंघन और रॉयल्टी भुगतान से उन्हें कोई मतलब ही नहीं है।''

    मेहविश ने पिछले दिनों भी हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों के बारे में काफी कुछ कहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि ये सभी पाकिस्तान की छवि खराब कर रहे हैं।