जाट संगठनों के विरोध के बाद 'पानीपत' से हटाए जाएंगे कुछ सीन!

    जाट संगठनों के विरोध के बाद 'पानीपत' से हटाए जाएंगे कुछ सीन

    जाट संगठनों के विरोध के बाद 'पानीपत' से हटाए जाएंगे कुछ सीन!

    जाट संगठनों के विरोध के बाद, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ के प्रोड्यूसर्स ने विवादित सीन हटाने का फैसला लिया है। एक सीनियर गवर्नमेंट ऑफिशियल ने फिल्म के बारे में ये जानकारी दी। ‘फिल्म के डिस्ट्रीब्यूटर्स ने हमें बताया है कि पानीपत के प्रोड्यूसर फिल्म से कुछ सीन हटाने वाले हैं’, एडिशनल चीफ सेक्रेटरी राजीव स्वरूप ने पीटीआई को बताया। 

    उन्होंने बताया कि प्रोड्यूसर पानीपत के एडिटेड वर्ज़न के साथ सेंसर बोर्ड के पास जाएंगे। विरोध कर रहे जाट संगठनों ने सोमवार को राज्य सरकार के सामने एक प्रेजेंटेशन रखी थी, जिसके बाद डिस्ट्रीब्यूटर के ज़रिए प्रोड्यूसर्स से जवाब माँगा था। आपको बता दें कि विरोध प्रदर्शन के चलते राजस्थान के अधिकतर सिनेमा हॉल्स में पानीपत की स्क्रीनिंग रोक दी गई थी। सोमवार को प्रोटेस्ट के दौरान एक सिनेमा हॉल में तोड़फोड़ भी की गई थी। राजस्थान के टूरिज्म मिनिस्टर विश्वेन्द्र सिंह, शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह दोतासरा।

    पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने फिल्म में भरतपुर के महाराजा सूरजमल के चित्रण पर आपत्ति जताई थी। राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी कहा था कि सेंसर को सूरजमल के चित्रण पर संज्ञान लेना चाहिए, जिन्हें पानीपत के तीसरे युद्ध में मराठाओं की मदद से इंकार कर के युद्ध से दूर हटते दिखाया गया है।