पानीपत: अहमद शाह अब्दाली के किरदार को गलत दिखाए जाने की चिंता में अफ़गानी, भारत सरकार को लिखा ख़त!

    पानीपत: अहमद शाह अब्दाली को गलत दिखाए जाने की चिंता में अफ़गानी

    पानीपत: अहमद शाह अब्दाली के किरदार को गलत दिखाए जाने की चिंता में अफ़गानी, भारत सरकार को लिखा ख़त!

    अर्जुन कपूर, संजय दत्त और कृति सेनन स्टारर फिल्म ‘पानीपत’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ किया गया और आते ह ये ट्रेलर चर्चा में छा गया। ट्रेलर में सदाशिव राव भाऊ बने अर्जुन से ज्यादा चर्चा अहमद शाह अब्दाली बने संजय दत्त की हुई। आपको बता दें कि अहमद शाह अब्दाली अफ़ग़ानिस्तान का शासक था और उसी ने दुर्रानी शासन की नींव रखी थी। जहाँ संजय दत्त को उनके किरदार के लिए तारीफ़ मिल रही है वहीँ उनके इस रोल से अफगानिस्तान की जनता चिंता में आ गई है। 

    अफगान लोगों को ये शक है कि कहीं उनके इतिहास के शासक अहमद शाह अब्दाली के किरदार को ‘पानीपत’ में गलत तरिक्व से न दर्शाया गया हो। और ये चिंता इतनी ज्यादा है कि भारत में स्थित अफगानिस्तान एम्बेसी ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को इस विषय पर एक ख़त लिखा है और उनसे मुलाक़ात की इच्छा जताई है। इस ख़त के एक हिस्से में लिखा गया है- ‘चूँकि फिल्म पूर्व अफ़ग़ान शासक अहमद शाह अब्दाली से जुड़ी है, उनके किरदार का कोई भी असंवेदनशील/ तोड़ा-मोड़ा चित्रण अफगानियों की भावना को ठेस पहुंचा सकता है। जिसका गलत फायदा वो लोग उठा सकते हैं जो विश्वास और शांति को भंग करना चाहते हैं, जो अभी दोनों देशों की जनता में भरपूर है।’ 

    अब जब बात दोनों देशों के आपसी रिश्तों पर आ गई है तो उम्मीद जताई जा रही है कि भारत सरकार भी अफ़ग़ानिस्तान के इस ख़त का जवाब देगी और उनके द्वारा जताई गई चिंताओं पर बात कर सकती है। ऐसे में ‘पानीपत’ के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर का क्या रिएक्शन होगा ये देखना दिलचस्प होगा। साथ ही ये भी, कि क्या इस ख़त की वजह से फिल्म में कोई काट-छांट की जाएगी या नहीं।