पाताल लोक पर छाया विवादों का साया, अनुष्का शर्मा को भेजा गया लीगल नोटिस

    पाताल लोक पर छाया विवादों का साया, अनुष्का को भेजा गया लीगल नोटिस

    पाताल लोक पर छाया विवादों का साया, अनुष्का शर्मा को भेजा गया लीगल नोटिस

    आजकल अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज पाताल लोक काफी छाई हुई है। लेकिन अब इसका नाता विवादों से भी हो गया है। सीरीज के एक सीन से गोरखा समुदाय काफी नाराज है। इतना की अनुष्का शर्मा को नोटिस भेजा गया है और माफी तक की मांग की गई है। लॉयर गिल्ड के मेंबर वीरेन सिंह गुरुंग ने भी उस सीन पर आपत्ति जताई है और उन्होंने भी नोटिस भेजा है।

    वेबसाइट क्विंट के मुताबिक, वीरेन ने अपने नोटिस में कहा है, ''दूसरे एपिसोड के एक क्लिप में ऐसा दिख रहा है कि लेडी पुलिस ऑफिसर, एक नेपाली किरदार से पूछताछ में जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर रही हैं। अगर सिर्फ ‘नेपाली’ शब्द का इस्तेमाल किया गया होता तो कोई दिक्कत नहीं थी लेकिन उसके बाद जिस शब्द का इस्तेमाल हुआ है वो कतई मंजूर नहीं है। क्योंकि अनुष्का शर्मा इस सीरीज की प्रोड्यूसर हैं तो उन्हें नोटिस भेजा गया है।''

    गोरखा समुदाय अनुष्का से चाहता है माफी

    द हिंदू में पब्लिश खबर के मुताबिक ने कहा कि जिस शब्द पर आपत्ति की जा रही है उसे म्यूट, सबटाइटल को ब्लर और वीडियो को एडिट किया जाए। भारतीय गोरखा युवा परिसंघ ने एक पीटिशन दायर की है। जिसमें उन्होंने कहा है, ''सीरीज में एक किरदार का नाम मैरी लिंगदोह है, जो मेघालय के खासी समुदाय का कॉमन सरनेम है। एक पुलिसकर्मी द्वारा उसका अपमान किया जाना पूर्वोत्तर के लोगों के लिए रूढ़िवादिता को ही दर्शा रहा है। गोरखा सबसे बड़ा नेपाली-भाषी समुदाय है और यह शब्द पूरे समुदाय पर असर डालता है।''

    इस संघ के अध्यक्ष नंदा किरण देवकी ने कहा, ''हमें ऐसी कंटेंट को कंज्यूम करने से बचना चाहिए जो क्रिएटिव फ्रीडम की खातिर एक समुदाय को नकारात्मक रोशनी में दिखाती है।" अनुष्का और स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के पास नोटिस का जवाब देने के लिए तीन दिन का वक्त दिया गया है।