पटियाल बेब्स से बाहर हुए अनिरुद्ध दवे और परिधि शर्मा, इस वजह से आया ये बड़ा बदलाव !

    पटियाल बेब्स से बाहर हुए अनिरुद्ध दवे और परिधि शर्मा !

    पटियाल बेब्स से बाहर हुए अनिरुद्ध दवे और परिधि शर्मा, इस वजह से आया ये बड़ा बदलाव !

    सोनी टीवी के पॉपुलर शो पटियाल बेब्स ऑडियंस का सबसे फेवरेट शो बना हुआ है। ऑनस्क्रीन माँ-बेटी की जोड़ी का किरदार निभाने वाली परिधि शर्मा और अश्नूर कौर को ऑडियंस की तरफ से खूब सराहा गया। अब इसी शो को लेकर एक बुरी खबर आ रही है कि ये माँ बेटी की जोड़ी अब इस शो में नज़र नहीं आने वाली।

    रिपोर्ट्स की माने तो शो में 5 साल का लीप आने वाला है जिसके बाद सीरियल की कहानी मिनी यानी अश्नूर के किरदार के इर्द-गिर्द रहेगी। जिसके चलते बबिता का किरदार निभाने वाली परिधि शर्मा ये शो छोड़ रही हैं।

    पटियाल बेब्स से बाहर हुए अनिरुद्ध दवे और परिधि शर्मा, इस वजह से आया ये बड़ा बदलाव !

    परिधि शर्मा ने बॉम्बे टाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया –‘मुझे मंगलवार को ही शो से बाहर निकलने के बारे में पता चला। मैं लीप के बाद अपने किरदार से खुश नहीं थी। यह एक मजबूत और प्रेरणादायक किरदार के रूप में शुरू हुआ था, लेकिन लगभग दो महीने पहले से मेरा किरदार पहले जैसा नहीं रहा। मैं कभी भी एक टीनएज की माँ की भूमिका नहीं निभाना चाहती थी, लेकिन मैंने अपनी अपने किरदार के लिए शो लिया। मुझे खुशी है कि मैं अब इस लीप का हिस्सा नहीं हूं, क्योंकि अब एक्सप्लोर करने के लिए इस किरदार में कुछ भी नहीं था। अगर मेकर्स ने मेरा ट्रैक खत्म करने का फैसला नहीं किया होता, तो मैं खुद शो से बाहर हो जाती।"

    पटियाल बेब्स से बाहर हुए अनिरुद्ध दवे और परिधि शर्मा, इस वजह से आया ये बड़ा बदलाव !

    वहीं इस बारे में शो में हनुमान सिंह का किरदार निभाने वाले अनिरुद्ध दवे ने कहा- ‘मुझे लगता है एक समय के बाद हर शो में बदलाव आता है। मुझे खुशी है कि मेरा किरदार हनुमान सिंह को पसंद आया, क्योंकि वह ऐसा किरदार था जो महिलाओं की समानता और अधिकारों में विश्वास करता था। अब हम जानना चाहते हैं कि लीप के बाद मिनी की कहानी क्या होगी। यह शो बताता रहा है कि कैसे एक बेटी ने अपनी मां को सशक्त, मजबूत और आत्मविश्वास वाली महिला में बदल दिया है, जिसे सामाजिक मान्यता के लिए किसी पुरुष पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।’

    बता दें, अब इस शो में मिनी के किरदार पर ही फोकास किया जायेगा। मतलब बबिता और हनुमान सिंह का किरदार यही खत्म होता है।