इस साल बॉलीवुड में छाया देशभक्ति रंग, रिलीज़ हुई ये फ़िल्में !

    इस साल बॉलीवुड में छाया देशभक्ति रंग, रिलीज़ हुई ये फ़िल्में !

    हमारी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री ने बीते सालों देश और देशप्रेम को बड़े परदे पर बखूबी दिखाया है। और जब भी कभी इन फिल्मों का ज़िक्र किया जायेगा तो जेपी दत्ता की फिल्म बॉर्डर का नाम सबसे पहले लिया जायेगा। ये अकेली वो फिल्म थी जिसने न सिर्फ कमाई के मामले में बल्कि देश की जनता के हर घर में जगह बनाई थी। अब जेपी दत्ता एक बार देशभक्ति फिल्म ‘पलटन’ लेकर आने वाले हैं। जो अगले महीने 14 सितम्बर को रिलीज़ होगी।

    लेकिन क्या आपने ध्यान दिया साल 2018 की शुरुआत से लेकर अब तक कितनी देशभक्ति फ़िल्में रिलीज़ हुई हैं और इस साल के अंत में कितनी ही फिल्म रिलीज़ हो चुकी होंगी। शायद नहीं। ये साल देशभक्ति फिल्मों से भरा हुआ है। लगभग हर महीने एक फिल्म ऐसी जरुर रिलीज़ हुई जिसमें देश, आतंकवाद, आर्मी ऑफिसर की जिंदगी दिखाई गई हो। और आने वाले वक़्त में और भी ऐसी फ़िल्में हैं जो रिलीज़ को तैयार हैं।

    अय्यारी

    इससाल की शुरुआत में ही आई फिल्म ‘अय्यारी’ दो आर्मी ऑफिसर की कहानी थी। जो देश की सुरक्षा के लिए आपस में ही लड़ते हैं। फिल्म में मनोज बाजपाई आयर सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में थे। फिल्म की कहानी की तरह इसका कलेक्शन में ठंडा रहा और फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हो गई।

    राज़ी

    मेघना गुलज़ार के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘राज़ी’ एक असल कहानी थी। फिल्म में आलिया लीड सहमत का किरदार निभाया था। जो पाकिस्तान की जासूसी करती है। फिल्म हरिंदर सिक्का की किताब ‘सहमत कॉलिंग’ पर आधारित थी। ऑडियंस को फिल्म की कहानी और आलिया की जबरदस्त एक्टिंग दोनों बेहद पसंद आई।

    परमाणु

    इस साल मई महीने में रिलीज़ हुई फिल्म ‘परमाणु’ भी एक देशभक्ति फिल्म थी। फिल्म 1998 में हुए नयूक्लियर मिसाइल टेस्ट पर आधारित थी। इस फिल्म में भारत एक नयूक्लियर यानी परमाणु शक्ति देश कैसे बना ये दिखाया गया था। फिल्म में जॉन अब्राहम लीड में थे। उन्होंने पोखरण टेस्ट के सुपरवायजर का रोल निभाया था। इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से भी अच्छा रिस्पोंस मिला और फिल्म हिट साबित हुई।

    गोल्ड

    अक्षय कुमार और मौनी रॉय स्टारर ये फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ हो रही है। ये अक्षय की एक और देश भक्ति फिल्म है। फिल्म की कहानी 1946 से लेकर 1948 के बीच की है। जहां भारत द्वारा ओलंपिक खेलों में जीते गए सबसे पहले गोल्ड मेडल के बारे में बताया गया है। फिल्म के ट्रेलर को ऑडियंस की तरफ से अच्छा रिस्पोंस मिला है। अब देखना होगा फिल्म को देख कर ऑडियंस क्या रियेक्ट करती है।

    सत्यमेव जयते

    15 अगस्त के ही मौके पर एक और देशभक्ति फिल्म ‘सत्यमेव’ जयते भी रिलीज़ हो रही है। तो डॉन बड़े एक्टर अक्षय कुमार और जॉन अब्राहम की बड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के पुलिस ऑफिसर की भूमिका में हैं। जो भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज उठाते नज़र आ रहे हैं। फिल्म में मनोज बाजपाई और आशा शर्मा मुख्य किरदार में हैं। वैसे ये जॉन और मनोज दोनों की दूसरी देशभक्ति फिल्म है।

    पलटन

    वॉर फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले डायरेक्टर जे पी दत्ता 12 साल बाद एक बार फिर डायरेक्शन में वापसी कर रहे हैं। बॉर्डर, LoC जैसी फिल्मों में देश प्रेम दिखा चुके जे पी दत्ता फिल्म ‘पलटन’ में भी वही जादू चलाने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस फिल्म जैकी श्रॉफ, सोनी सूद, गुरमीत चौधरी, हर्षवर्धन राणे, अर्जुन रामपाल, लव सिन्हा, दीपिका कक्कड़, मोनिका गिल, सोनल चौहान और ईशा गुप्ता मुख्य किरदार में हैं।