पर्ल वी पुरी को आज कोरोना टेस्ट के बाद ठाणे जेल में किया जाएगा शिफ्ट; पढ़िए डिटेल्स

    पर्ल वी पुरी को आज कोरोना टेस्ट के बाद ठाणे जेल में किया जाएगा शिफ्ट

    पर्ल वी पुरी को आज कोरोना टेस्ट के बाद ठाणे जेल में किया जाएगा शिफ्ट; पढ़िए डिटेल्स

    नागिन 3 एक्टर पर्ल वी पुरी को 5 जून को नाबालिग से रेप और शोषण के मामले में गिरफ्तार किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक 2019 में को-स्टार एक्ट्रेस की 17 साल की बेटी टीवी शो के सेट पर आई थी जहां उन्होंने उससे सेक्शुअल फेवर मांगा और वादा किया कि वो टीवी इंडस्ट्री में उनका करियर बना देंगे। उन पर आईपीसी की धारा 376 (बलात्कार) के अलावा पोक्सो एक्ट भी लगा है।

    पर्ल 14 दिन की न्यायिक हिरासत मे हैं और आज उनका कोरोना टेस्ट होगा जिसके बाद उन्हें ठाणे की जेल में शिफ्ट कर दिया जाएगा। ई टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक डिप्टी कमिशनर ऑफ पुलिस संजय पाटिल ने कहा, ''जो भी गिरफ्तार होता है उसका कोरोना टेस्ट कराया जाता है। पर्ल वी पुरी का आरटी-पीसीआर टेस्ट होगा और अगर ये नेगेटिव आता है तो उन्हें कल (7 जून) ठाणे जेल शिफ्ट कर दिया जाएगा। फिलहाल वो वालिव पुलिस स्टेशन मे हैं।''

    एकता कपूर ने कहा था कि नाबालिग की मां ने कहा है कि पर्ल का इसमें कोई हाथ नहीं है लेकिन डीसीपी ने इस बात से इनकार किया और कहा कि उनके पास सबूत हैं। उन्होंने कहा, ''लड़की के पिता ने शुरुआत में वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और बाद में इसके वालिस पुलिस स्टेशन ट्रांसफर किया गया। मां टीवी शो में एक्टिंग करती थी और पीड़ित मां के साथ सेट पर आया करती थी। हमसे पीड़ित ने जो घटना शेयर की है उसके आधार पर हमने पर्ल को गिरफ्तार किया है।''