सुशांत सिंह राजपूत तक ड्रग्स पहुंचाने वाले पेडलर को एनसीबी ने किया गिरफ्तार!
- मार्टीनी शॉट्स
- अपडेट:
- लेखक: Subodh Mishra (एडिटोरियल टीम)
सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच से जुड़े ड्रग्स केस में जांच कर रही एजेंसी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने कथित रूप से ‘केदारनाथ’ एक्टर तक ड्रग्स पहुंचाने वाले पेडलर को गिरफ्तार कर लिया है। एएनआई की रिपोर्ट में एनसीबी की मुंबई शाखा के अधिकारी समीर वानखेडे के हवाले से बताया गया, ‘बॉलीवुड एक्टर, स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत तक ड्रग्स पहुंचाने वाले समेत, तीन व्यक्तियों को एनसीबी ने गोवा में अरेस्ट कर लिया है’। इससे पहले एक एनसीबी अधिकारी के हवाले से यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में सामने आई थी कि एजेंसी गोवा में कई ठिकानों पर छापे मार रही हैं और इसमें बड़ी मात्रा में ड्रग्स समेत कई ड्रग पेडलर भी हाथ आए हैं।
View this post on Instagram
पेडलर्स और ड्रग्स को एनसीबी के अपने कब्जे में लेने की खबर भी सामने आई थी। आईएएनएस की रिपोर्ट में एक अधिकारी के हवाले से कहा गया था, ‘हमने अपनी रेड्स के सिलसिले में मिरामर, पणजी से एक महाराज शाह नाम के व्यक्ति और दो विदेशी नागरिको को गिरफ्तार किया है’। बता दें, सुशांत के मामले में एनसीबी ने उनकी पूर्व गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को भी गिरफ्तार किया था मगर उन्हें एक महीने बाद बेल पर रिहा कर दिया गया था। हाल ही में एनसीबी ने इस मामले में अपनी चार्जशीट फ़ाइल की है जिसमें रिया और उनके भाई समेत 33 लोगों पर गंभीर धाराएँ लगाई गई हैं।
- share
- Tweet
रिलेटेड कंटेंट
Ajeeb Daastaans रिव्यू
लस्ट स्टोरीज, घोस्ट स्टोरीज के बाद करण जौहर की प्रोडक्शन कंपनी 'अजीब दास्तांस' ले आई है। और यकीन मानिए ह... और देखें
The Big Bull रिव्यू
अभिषेक बच्चन स्टारर ‘द बिग बुल’ रिलीज़ हो चुकी है और इस फिल्म के डायरेक्टर कुकी गुलाटी ने जिस हिम्मत (य... और देखें
Hello Charlie रिव्यू
आदर जैन लंबे समय से अपनी फिल्म 'हेलो चार्ली' को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। पिछले दिनों फिल्म का ट्... और देखें