हमारे पिक्टोरियल रिव्यू के जरिये जानिए कैसी है फिल्म 'अय्यारी' !

    हमारे पिक्टोरियल रिव्यू के जरिये जानिए कैसी है फिल्म 'अय्यारी' !

    नीरज पांडे की फिल्मों की जब भी बात होती है, तो आपके दिमाग में ‘अ वेडनेसडे’ ‘बेबी’ जैसी एक्शन थ्रिलर फिल्में घूमने लगती है। ऐसी ही कुछ उम्मीद हमने उनकी फिल्म ‘अय्यारी’ से लगाई थी, जो आज ही रिलीज़ हुई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपाई स्टारर ये फिल्म नीरज पांडे द्वारा डायरेक्टेड उनकी बाकी फिल्मों की तुलना में बहुत कमज़ोर निकली। फिल्म की न तो कहानी अच्छी है और न ही डायरेक्शन में उतना दमदार है। हां, मनोज बाजपाई और कुछ सीन्स में दिखे नसीरुद्दीन शाह ने जरुर हमें इम्प्रेस किया।

    फिल्म की कहानी 2 आर्मी ऑफिसर मेजर जय बख्शी (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और अभय सिंह (मनोज बाजपाई) के इर्द गिर्द घूमती है। दोनों ही देश की सेवा में जुटे होते है कि अचानक जय बख्शी भ्रष्ट ऑफिसर्स के साथ मिलकर उनके लिए काम करने लग जाता है। इससे आर्मी की बदनामी न हो तो अभय सिंह अपने शिष्य यानी जय के पीछे पड़ जाते हैं। ये कहानी दिल्ली से लंदन और फिर दिल्ली में घूमती रहती है। 

    फिल्म में वैसे तो बहुत से सितारे हैं लेकिन मनोज बाजपाई को छोड़ कर कोई खास कमाल नहीं कर पाया !

    सिद्धार्थ मल्होत्रा -मेजर जय बख्शी 

    सिद्धार्थ फिल्म में आर्मी ऑफिसर की भूमिका में नज़र आये, लेकिन वो कुछ खास कमाल नहीं कर पाए !

    हमारे पिक्टोरियल रिव्यू के जरिये जानिए कैसी है फिल्म 'अय्यारी' !

    मनोज बाजपाई - कर्नल अभय सिंह 

    सिर्फ इनका किरदार फिल्म में बेहतरीन था, एक तेजतर्रार और चालाक ऑफिसर की भूमिका मनोज ने बखूबी निभाई !

    हमारे पिक्टोरियल रिव्यू के जरिये जानिए कैसी है फिल्म 'अय्यारी' !

    फिल्म की इन बातों ने किया हमें निराश 

    फिल्म में बहुत कुछ निराश करने वाला है, कहानी से लेकर डायरेक्शन के मामले में डायरेक्टर नीरज पांडे फेल हुए हैं !

    हमारे पिक्टोरियल रिव्यू के जरिये जानिए कैसी है फिल्म 'अय्यारी' !

    फिल्म की रेटिंग 

    फिल्म की सभी खासियत और कमियों को देखते हुए हमने इसे ये रेटिंग्स दी है !

    हमारे पिक्टोरियल रिव्यू के जरिये जानिए कैसी है फिल्म 'अय्यारी' !
    ऐसी थी कलाकारों की परफॉरमेंस 
    हमारे पिक्टोरियल रिव्यू के जरिये जानिए कैसी है फिल्म 'अय्यारी' !