पिप्पा: ईशान खट्टर, प्रियांशु पैन्यूली और मृणाल ठाकुर सितंबर में शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग

    पिप्पा: ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर सितंबर में शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग

    पिप्पा: ईशान खट्टर, प्रियांशु पैन्यूली और मृणाल ठाकुर सितंबर में शुरू करेंगे फिल्म की शूटिंग

    ईशान खट्टर, मृणाल ठाकुर और प्रियांशु पैन्युली स्टारर वॉर फिल्म 'पिप्पा' लंबे समय से सुर्ख़ियों में बनी हुई है। खबरें थीं कि इस फिल्म की शूटिंग मार्च में शुरू कर दी जाएगी। लेकिन स्टारकास्ट और क्रू मेंबर कोरोना की दूसरी लहर में कोई रिस्क नहीं लेना चाहते थे। अब ऐसे में 'पिप्पा' से जुड़ी एक ताजा खबर सामने आई है। रिपोर्ट की माने तो ईशान, मृणाल और प्रियांशु सितंबर में अपनी इस वॉर ड्रामा फिल्म की शूटिंग शुरू कर देंगे।

    रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की स्टार कास्ट मिड अगस्त से फिल्म के रीडिंग सेशन शुरू कर देंगे। इस फिल्म के लिए एक्टर्स को एक दूसरे को अच्छे से जानना बेहद जरुरी है, ऐसे में प्रिपरेशन के सेशन में अगस्त में शुरू हो जायेंगे। ये एक वॉर फिल्म है तो एक्शन सीन्स के लिए भी एक्टर्स ट्रेनिंग लेंगे।

    खबरों की माने तो फिल्म ‘पिप्पा’ 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध आधारित होगी। हालांकि, फिल्म का फोकस ‘बैटल ऑफ़ गरीबपुर’ पर होगा जिसके बारे में ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता ने किताब ‘द बर्निंग चैफिस’ में बात की है। फिल्म में ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का किरदार ईशान खट्टा निभाएंगे।

    ‘पिप्पा’ 1971 भारत-पाकिस्तान युद्ध आधारित होगी। फिल्म का फोकस ‘बैटल ऑफ़ गरीबपुर’ पर होगा जिसके बारे में ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता ने किताब ‘द बर्निंग चैफिस’ में बात की है। ब्रिगेडियर बलराम सिंह मेहता का किरदार ईशान खट्टा निभाएंगे। फिल्म बताएगी कि कैसे ब्रिगेडियर मेहता और उनके टैंक स्क्वाड्रन ने जीत के लिए 48 घंटे की लंबी लड़ाई लड़ी और आखिरकार 1971 के भारत पाक युद्ध में भारत की जीत में योगदान दिया। राजा कृष्णा मेनन डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं रोनी स्क्रूवाला और सिद्धार्थ रॉय कपूर फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं। ईशान और मृणाल के अलावा फिल्म में प्रियांशु पैन्युली भी अहम किरदार निभाते नज़र आयेंगे।