'पीके' में काम कर चुके एक्टर साई गुंडेवार ने ब्रेन कैंसर से हारी जंग; निधन पर महाराष्ट्र गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि!

    एक्टर साई गुंडेवार ने ब्रेन कैंसर से हारी जंग

    'पीके' में काम कर चुके एक्टर साई गुंडेवार ने ब्रेन कैंसर से हारी जंग; निधन पर महाराष्ट्र गृहमंत्री ने दी श्रद्धांजलि!

    आमिर खान की ‘पीके’ और सैफ अली खान की बाज़ार जैसी फिल्मों में काम करने वाले एक्टर, साई गुंडेवार का, मात्र 42 साल की उम्र में, यूएस में देहांत हो गया। साई एक साल से ब्रेन कैंसर से जूझ रहे थे और वो अपने इलाज के लिए एक साल पहले लॉस एंजेलेस चले गए थे। आमिर और सैफ की फिल्मों के अलावा साई को फरहान अख्तर के साथ फिल्म ‘रॉक ऑन’ के लिए भी जाना जाता है। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने साई के निधन पर शोक जताते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘पीके जैसी फिल्मों में दर्शकों का दिल जीतने वाले, एक्टर साईप्रसाद गुंडेवार, कैंसर से अपनी जंग हार गए। उनके निधन के साथ फिल्म इंडस्ट्री ने एक टैलेंटेड एक्टर खो दिया है। विनम्र श्रद्धांजलि।’

    साई पहली बार चर्चा में तब आए थे, जब उन्होने एमटीवी के शो स्प्लिट्सविला (MTV Splitsvilla) में हिस्सा लिया था। इसके अगले साल वो अमेरिकन शो ‘सर्वाइवर’ के इंडियन वर्ज़न में भी नज़र आए थे। साई ने सलमान खान के साथ भी उनकी फिल्म ‘युवराज’ में काम किया था। आपको बता दें कि पिछले 15 दिनों में बॉलीवुड से ये तीसरे कलाकार की मृत्यु कैंसर से हुई है। जहाँ इरफ़ान खान कैंसर से अपनी लड़ाई हार गए थे, वहीं उनकी जाने के ठीक अगले दिन बॉलीवुड लीजेंड्स में गिने जाने वाले ऋषि कपूर का भी देहांत हो गया था।