प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गाँधी के 150 वर्ष पर बॉलीवुड सितारों से की मुलाक़ात, रिलीज़ किया स्पेशल वीडियो!

    प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गाँधी के 150 वर्ष पर बॉलीवुड सितारों से की मुलाक़ात

    प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गाँधी के 150 वर्ष पर बॉलीवुड सितारों से की मुलाक़ात, रिलीज़ किया स्पेशल वीडियो!

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को नई दिल्ली में अपने आवास पर बॉलीवुड और टीवी की दुनिया के बड़े सितारों से मुलाकात की और एक नए इनिशिएटिव- ‘चेंज विदिन’ (अपने अन्दर के बदलाव) की शुरुआत की। ये इनिशिएटिव भारत के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जन्म सालगिरह के सेलिब्रेशन का एक हिस्सा है। 

    इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने महात्मा गाँधी की शिक्षाओं पर एक वीडियो भी रिलीज़ किया जिसे ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है और इसमें आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख़ खान, आलिया भात, सोनम कपूर, रणबीर कपूर, कंगना रानौत और विक्की कौशल जैसे बॉलीवुड कलाकारों ने काम किया है।

    यहाँ देखिए वीडियो:  

    प्रधानमंत्री आवास पर हुए इस इवेंट पर वीडियो में काम करने वाले सभी कलाकारों के अलावा एकता कपूर, अश्विनी अय्यर तिवारी, कपिल शर्मा, अनुराग बासु, बोनी कपूर और करण जौहर जिससे बड़े सेलेब्स मौजूद थे। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने फिल्मों और बाकी क्रिएटिव माध्यमों से महात्मा गाँधी के संदेशों को पॉपुलर करवाने के लिए एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के कलाकारों का शुक्रिया भी अदा किया। आमिर खान और शाहरुख़ खान जैसे सितारों ने प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल की तारीफ़ की। 

    आमिर ने कहा, ‘मैं इस एफर्ट के बारे में सोचने के लिए पीएम का शुक्रिया अदा करता हूँ। क्रिएटिव लोगों के तौर पर हम (इंडस्ट्री के कलाकार) बहुत कुछ कर सकते हैं। और मैं प्रधानमंत्री को वादा करता हूँ कि हम और भी एफर्ट करेंगे।’ 

    शाहरुख़ ने भी प्रधानमंत्री मोदी के इस इनिशिएटिव की प्रशंसा में कहा, ‘मैं ऐसे महत्वपूर्ण कॉज की खातिर हम सबको एक साथ लाने के लिए पीएम नरेन्द्र मोदी का शुक्रिया अदा करता हूँ। मेरा मानना है कि हमें एक बार फिर गाँधी जी को दुनिया के सामने दोबारा पेश करने की ज़रूरत है।’ इवेंट पर मौजूद सितारों के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने फ़ोटोज़ भी क्लिक करवाईं।

    यहाँ देखिए प्रधानमंत्री के साथ बॉलीवुड सितारों की तस्वीरें और इस इवेंट के वीडियो: