प्रधानमंत्री मोदी ने इरफ़ान खान के निधन पर किया ट्वीट; बताया सिनेमा और थिएटर का नुकसान!

    प्रधानमंत्री मोदी ने इरफ़ान खान के निधन पर किया ट्वीट

    प्रधानमंत्री मोदी ने इरफ़ान खान के निधन पर किया ट्वीट; बताया सिनेमा और थिएटर का नुकसान!

    इरफ़ान खान के निधन की खबर ने सभी को हिला कर रखा दिया है और ये इरफ़ान के लिए लोगों का प्यार, कि इस समय कोरोना क्राइसिस जैसे भयानक दौर से गुजर रही जनता सबकुछ भूलकर सिर्फ़ इरफ़ान को याद करने में लगी है। इरफ़ान आम जनता में ही नहीं, हर तबके, हर क्लास और हर तरह के आदमी को पसंद थे। बुधवार को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में इरफ़ान ने अपनी अंतिम साँसें लीं। 29 अप्रैल को दोपहर में ही उंनका अंतिम संस्कार मुंबई के वर्सोवा कब्रिस्तान में हुआ जहाँ बेहद गिने-चुने लोगों की मौजूदगी में उन्हें सुपुर्दे-ख़ाक किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इरफ़ान के निधन पर शोक जताया और उनके लिए एक ट्वीट किया।

    पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘इरफ़ान खान का निधन सिनेमा जगत और थिएटर के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है। वो अलग-अलग माध्यमों पर अपनी बहुमुखी परफॉरमेंस के लिए जाने याद किए जाएंगे। मेरी सांत्वनायें उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के साथ हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले।’ इरफ़ान के परिवार के लिए ये बहुत मुश्किल समय है। अभि 4 दिन पहले ही इरफ़ान की मां का भी देहांत हुआ था।