पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को मां के निधन के बाद लिखी भाव भरी चिट्ठी, बोल- ‘मां ने तुम्हें सेवा भाव सिखाया’

    पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को मां के निधन के बाद लिखी भाव भरी चिट्ठी

    पीएम मोदी ने अक्षय कुमार को मां के निधन के बाद लिखी भाव भरी चिट्ठी, बोल- ‘मां ने तुम्हें सेवा भाव सिखाया’

    प्रधानमंत्री मोदी और बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार का साथ काफी चर्चित रहा है। मोदी जी ने अक्षय को जो इंटरव्यू दिया उसके चर्चे आज भी होते हैं। अक्षय कई मौकों पर पीएम मोदी के लिए अपना सपोर्ट और सम्मान दर्ज करवा चुके हैं। तो मोदी जी भी कई मौकों पर दिखा चुके हैं कि अक्षय और उनकी फ़िल्में उन्हें कितने पसंद हैं। हाल ही में अक्षय की मां अरुणा भाटिया का निधन हो गया। इस दुःख की घड़ी में प्रधानमंत्री मोदी ने अक्षय के साथ अपनी सहानुभूति जताते हुए एक भावभीना ख़त लिखा है।

    इस चिट्ठी की शुरुआत में मोदी जी ने लिखा कि बेहतर होता अगर यह ख़त लिखने का समय कभी आया ही न होता। उन्होंने कहा कि मां के देहांत के दिन जब उन्होंने अक्षय से बात की तो वो बेहद उदास लग रहे थे।

    प्रधानमंत्री ने लिखा, “आपने बहुत कड़ी मेहनत और संघर्ष के बाद कामयाबी का स्वाद चखाआपने आपकी दृढ़ता और लगन से नाम बनाया और अपने लिए प्रसिद्धि हासिल की। अपने सफ़र के दौरान, आपने सही नैतिकता और गुण बचाए रखे जिसके कारण आप विफलताओं को सफलताओं में बदल पाए। और ये शिक्षाएं आपको आपके पेरेंट्स से मिलीं। आपनें जब अपना करियर शुरू किया, मुझे यकीन है कि राह में मिले लोगों ने आप पर संशय किया होगा, और कभी-कभी तो दबाने की कोशिश भी की होगी। लेकिन आपकी मां आपके साथ चट्टान की तरह खड़ी रहीं। सफलताओं के शिखर और नाकामियों के गर्त में, वो एक एंकर की तरह थीं। उन्होंने ये सुनिश्चित किया कि आप विनम्र बनें, करुणामय हों और विनम्र हों। उन्होंने आपको सेवा भाव भी सिखाया, जो आपके सामाजिक इनिशिएटिव और समाज को कुछ लौटाने की भावना में नज़र आता है”।

    अक्षय ने प्रधानमंत्री का ख़त सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, “मां के जाने पर सभी के सांत्वना संदेश पाकर विनम्र हूं, सभी का शुक्रिया। समय निकालकर मेरे और मेरे स्वर्गीय पेरेंट्स के लिए समय निकालकर अपनी भावनाएं जताने के इस जेस्चर के लिए माननीय प्रधानमंत्री का आभारी रहूंगा। ये सुकून देने वाले शब्द मेरे साथ रहेंगे"।