पुलिस ने रोका जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी की ‘एक विलन रिटर्न्स’ का शूट; नहीं फॉलो हो रहे थे कोविड प्रोटोकॉल!

    पुलिस ने रोका जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी की ‘एक विलन रिटर्न्स’ का शूट

    पुलिस ने रोका जॉन अब्राहम, दिशा पाटनी की ‘एक विलन रिटर्न्स’ का शूट; नहीं फॉलो हो रहे थे कोविड प्रोटोकॉल!

    कुछ दिनों पहले ही जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी ने ज़ोर-शोर से अपनी अगली फिल्म ‘एक विलेन रिटर्न्स’ का शूट शुरू किया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि मुंबई पुलिस ने फिल्म का शूट बीच में ही रोक दिया है। ईटाइम्स के मुताबिक मुंबई पुलिस के इस एक्शन की वजह ये थी कि ‘एक विलेन रिटर्न्स’ की टीम मुंबई के एक स्लम एरिया में बिना कोविड 19 प्रोटोकॉल फॉलो किए शूट कर रही थी। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की टीम बीती रात मुंबई के वर्ली गाँव इलाके में शूट कर रही थी। टीम ने कुछ सीन्स का शूट किया और तभी पुलिस ने आकर शूट रोक दिया क्योंकि फिल्म का क्रू बिना कोई कोविड गाइडलाइन फॉलो किए शूट कर रहा था।

    शूट के समय सोशल डिस्टेन्सिंग का कोई नियम नहीं माना जा रहा था और इसलिए पुलिस वालों को ये शूट रोकना पड़ा। बता दें, कि इस साल के पहले दो महीनों में ही बॉलीवुड से कोविड के कई मामले सामने आए थे और फिलहाल एकबार फिर से महाराष्ट्र और देशभर में कोरोना केसेज की संख्या बढ्ने लगी है। ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में पहली बार जॉन अब्राहम और दिशा पाटनी स्क्रीन पर साथ नज़र आएंगे। अगले साल रिलीज़ के टार्गेट के साथ बन रही इस फिल्म में अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं।