पूजा भट्ट ने कंगना रनौत को नेपोटिज्म पर दिया जवाब; बोलीं- हमने लॉन्च किया, हमीं से सवाल!

    पूजा भट्ट ने कंगना रनौत को नेपोटिज्म पर दिया जवाब

    पूजा भट्ट ने कंगना रनौत को नेपोटिज्म पर दिया जवाब; बोलीं- हमने लॉन्च किया, हमीं से सवाल!

    सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद नेपोटिज्म एक बार फिर से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का एक गर्मागर्म मुद्दा बन गया है। एक्ट्रेस कंगना रनौत नेपोटिज्म को लेकर स्टार किड्स को खूब घेरती रहती हैं और उन्होंने कई बार आलिया भट्ट पर शब्दों का तीखा वार भी किया है। लेकिन इस बार आलिया की बहन और एक्ट्रेस पूजा भट्ट ने नेपोटिज्म को लेकर कंगना को उन्हीं के अंदाज़ में जवाब दिया है।, पूजा ने ट्वीट्स की एक सीरीज में बताया कि कि लोग उनसे नेपोटिज्म डिबेट पर कमेन्ट करने के लिए कहते रहते हैं।

    पूजा ने कहा कि उनके परिवार ने नए टैलेंट को इतना लॉन्च किया है जितना पूरी इंडस्ट्री ने मिलाकर नहीं किया होगा। पूजा ने कहा, ‘एक वक़्त ऐसा था जब भट्ट परिवार पर ये आरोप लगते थे कि हमें बड़े एक्टर्स से कोई समस्या है और सिर्फ़ नए एक्टर्स के साथ काम करने/ लॉन्च करने के लिए और स्टार्स का पीछा न करने के लिए हमें छोटा कहा जाता था। और आज वही लोग नेपोटिज्म कार्ड खेल रहे हैं?’

    सीधे तौर पर पूजा का इशारा कंगना की तरफ था, जिन्हें भट्ट फैमिली की कम्पनी ‘विशेष फिल्म्स’ की फिल्म ‘गैंगस्टर’ से लॉन्च किया गया था। पूजा ने कंगना का नाम लेते हुए सीधा कहा, ‘कंगना की बात करें तो- वो एक बेहतरीन टैलेंट हैं। अगर ऐसा नहीं होता तो विशेष फिल्म्स उन्हें ‘गैंगस्टर’ से लॉन्च नहीं करता। हां, अनुराग बसु ने उन्हें खोजा, लेकिन विशेष फिल्म्स उनके विज़न के साथ रहा और फिल्म में इन्वेस्ट किया। ये छोटी बात नहीं है। मैं कंगना को उनके फ्यूचर प्रोजेक्ट्स के लिए शुभकामनाएं देती हूं।’

    पूजा ने नेपोटिज्म पार भट्ट परिवार को घेर रहे सोशल मीडिया यूज़र्स को एड्रेस करते हुए कहा, ‘तो ये नेपोटिज्म शब्द से किसी और को ज़लील करने की कोशिश करो दोस्तों। जिन लोगों के टैलेंट को लॉन्च करने के लिए हमने प्लेटफार्म दिया, उन्हें पता है कि हम किस चीज़ के पक्ष में खड़े हैं। और अगर वो ये भूल चुके हैं तो नुकसान उनका है, हमारा नहीं। पूजा के ट्वीट का जवाब देते हुए कंगना ने भी सीरीज में ट्वीट किए, जिसका कुल लब्बोलुआब ये था कि डायरेक्टर अनुराग बसु की वजह से कंगना को मौका मिला था।

    महेश भट्ट की वजह से नहीं, क्योंकि महेश भट्ट पैसे नहीं खर्च करना चाहते, टैलेंटेड आर्टिस्ट्स से फ्री में काम करा के स्टूडियोज एक फेवर लेते हैं।