प्रतीक गांधी की 'रावण लीला' पर मचा बवाल, ट्रेलर देखकर लोग बोले 'रावण को कैसे कह सकते हैं सही?'

    प्रतीक गांधी की 'रावण लीला' पर मचा बवाल

    प्रतीक गांधी की 'रावण लीला' पर मचा बवाल, ट्रेलर देखकर लोग बोले 'रावण को कैसे कह सकते हैं सही?'

    ‘स्कैम 1992’ एक्टर प्रतीक गांधी का काम लोगों को इतना पसंद आया था कि इसके बाद से ही लोग उन्हें हिंदी फिल्मों में देखने का इंतज़ार कर रहे हैं। और जब हाल ही में उनकी अगली फिल्म ‘रावण लीला’ का टीज़र सामने आया तो जनता में काफी उत्साह आ गया था। मगर गुरुवार को प्रतीक की ‘रावण लीला’ का ट्रेलर आने के बाद ये उत्साह अब एक किनारे हो चुका है और इसकी जगह ले ली है गुस्से ने। किस बात का गुस्सा? बताते हैं, पहले आप ‘रावण लीला का ट्रेलर देखिए...

    ये लास्ट सीन पर ध्यान दिया आपने? दरअसल ट्रेलर के हिसाब से ‘रावण लीला’ फिल्म की कहानी ये लग रही है कि प्रतीक के कैरेक्टर को एक्टिंग का शौक है और इसीलिए जब गांव में पहली बार रामलीला का मंचन करने वाली नौटंकी आती है तो वो एक्टिंग के लिए ऑडिशन देता है। वो निभाना तो राम का किरदार चाहता है, मगर उसे रावण के किरदार के लिए चुन लिया जाता है।

    इस रामलीला के दौरान उसे सीता का किरदार निभा रही लड़की से प्यार हो जाता है। जिसका किरदार फिल्म में निभा रही हैं ऐन्द्रिता रे। बस फिर खेल हो जाता है, इस ‘रावण’ और ‘सीता’ का प्रेम लोगों को रियल लाइफ में कैसे बर्दाश्त होगा भला! और हो जाता है बवाल। लेकिन इससे पहले फिल्म के ट्रेलर पर बवाल होने लगा है।

    दरअसल, ‘रावण लीला’ के ट्रेलर में ये जो आखिरी सीन है, जिसमें रामलीला  में रावण का किरदार निभाने वाले प्रतीक, राम बने अंकुर विकल से बात कर रहे हैं। इनकी बातचीत से सोशल मीडिया की जनता भड़क गई है और कहने लगी है कि इस सीन के ज़रिए फिल्म के मेकर्स रावण की हरकतों को जस्टिफाई करने की कोशिश कर रहे हैं और ये निरा प्रोपेगंडा है!

    ये स्टोरी लिखे जाने तक ‘रावण लीला’ का ट्रेलर 5.5 मिलियन लोग देख चुके हैं और युट्यूब ही नहीं ट्विटर पर भी फिल्म को लेकर हेट कमेंट्स की भरमार है।