प्रीति जिंटा शिमला में बनीं किसान, वीडियो में दिखा रही हैं अपनी सेबों की शानदार खेती…

    प्रीति जिंटा शिमला में बनीं किसान

    प्रीति जिंटा शिमला में बनीं किसान, वीडियो में दिखा रही हैं अपनी सेबों की शानदार खेती…

    प्रीति जिंटा आजकल सिनेमा स्क्रीन से तो दूर ही चल रही हैं, लेकिन 2000 के शुरूआती सालों में उनके फैन रहे लोग आज भी सोशल मीडिया पर उन्हें खूब फॉलो करते हैं। अब प्रीति ने सोशल मीडिया पर एक नया  वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो ऑफिशियली किसान हो गयी हैं। प्रीति ने सेब की शानदार फसल दिखाते हुए कहा कि हिमाचल का सेब दुनिया भर में सबसे बेस्ट होता है। उन्होंने यह भी बताया कि बचपन में बड़े होते हुए उनकी बहुत सारी खूबसूरत यादें घर के इन खेतों से जुड़ी हैं।

    प्रीति ने अपने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “मैं सेब के पेड़ देख के इतनी एक्साइटेड थी कि जैसे ही बारिश रुकी मैं बाहर भाग आई और ये वीडियो बना दिया। अच्छा है मैंने ऐसा किया क्योंकि इसके कुछ ही देर बाद फिर से बारिश शुरू हो गई। घर वापिस जाकर, इतने सालों बाद सेब के सीज़न में अपने घर के फार्म्स में जाना एक इमोशनल और शानदार अनुभव रहा”।

    प्रीति ने बताया कि बचपन में उनका फेवरेट काम सेब तोड़ना और उन्हें बड़े-छोटे के हिसाब से इकठ्ठा करना उनका फेवरेट काम था। उन्होंने बताया, “और बिल्कुल, ताज़े सेबों का जूस पीना भी। दो साल पहले मैं ऑफिशियली किसान बन गई हूं और हिमाचल की सेब बेल्ट की किसान कम्युनिटी का हिस्सा बनकर बहुत गर्व महसूस कर रही हूं”।