अमेरिकन रैपर-एक्टर DMX के निधन से दुखी हुई प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह ने जताया शोक

    अमेरिकन रैपर-एक्टर DMX के निधन से दुखी हुई प्रियंका चोपड़ा

    अमेरिकन रैपर-एक्टर DMX के निधन से दुखी हुई प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह ने जताया शोक

    अमेरिकन रैपर और एक्टर डीएमएक्स का निधन हो गया है। डीएमएक्स जिन्हें डार्क मैन एक्स के नाम से भी जाना जाता था। डीएमएक्स का निधन दिल का दौरा पड़ने से बताया जा रहा है। रैपर को पिछले दिनों ओवर डोज़ की वजह से दिल का दौरा पड़ा था। इस घटना के बाद उन्हें तुरंत न्यूयॉर्क के व्हाइट प्लेन्स हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। लेकिन डीएमएक्स को बचाया नहीं जा सका और सिर्फ 50 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।  रैपर का असली नाम अर्ल सिमंस था, लेकिन फैंस उन्हें डीएमएक्स के नाम से जानते थे।

    डीएमएक्स की मौत के बाद परिवार द्वारा स्टेटमेंट जारी किया गया है। इसमें कहा गया है - 'DMX अपने परिवार से पूरे दिल से प्यार करता था और हम उसके साथ बिताए समय को संजोते हैं। हम इस अविश्वसनीय रूप से कठिन समय के दौरान सभी के प्यार और समर्थन की सराहना करते हैं। कृपया हमारी निजता का सम्मान करें, क्योंकि हम अपने भाई, पिता, चाचा और उस व्यक्ति को खो दिया हैं, जिसे दुनिया DMX के रूप में जानती है'।

    अपने फेवरेट रैपर की मौत पर बॉलीवुड के एक्टर्स भी दुखी हो गए हैं। प्रियंका चोपड़ा में ट्वीट कर डीएमएक्स को श्रद्धांजलि दी और उनके साथ काम करने को अपनी खुशकिस्मती बताई।

    वहीं रणवीर ने डीएमएक्स की एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने दिल टूटने वाली एमोजी बनाई है। इसके साथ ही रैपर का गाना बैकग्राउंड में बज रहा है।

    बता दें, डीएमएक्स की मौत से उनके फैंस बेहद दुखी हैं। रैपर ने साल 1998 में आई एल्बम ‘इट्स डार्क एंड हेल इज हॉट’ से खूब प्रसिद्धि हासिल की थी। इसके बाद ‘एंड दैन दैअर वॉज एक्स’, ‘रफ राइडर्स एंथम’, ‘गेट एट मी डॉग’ और ‘स्टॉप बिइंग ग्रीडी’ जैसे रैप म्यूजिक से दुनिया के फेवरेट बन गये। डीएमएक्स लंबे समय से नशीले पदार्थ का सेवन कर कर रहे थे। इससे मुक्ति पाने के लिए उन्होंने नशा मुक्ति केंद्र का भी सहारा लिया। लेकिन अंत में हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया।