प्रियंका चोपड़ा की नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म 'पानी' इस साल होगी रिलीज

    प्रियंका चोपड़ा की नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म 'पानी' इस साल होगी रिलीज

    प्रियंका चोपड़ा की नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म 'पानी' इस साल होगी रिलीज

    प्रियंका चोपड़ा ने कई ऐसी फिल्में प्रोड्यूस की हैं जिन्हें काफी प्यार मिला है। जैसे वेंटीलेटर (2016), सरवण (2017) और द स्काई इज पिंक (2019)। यहां तक कि उन्होंने द वाइट टाइगर में भी सहयोग दिया है। उनकी फिल्में ऐसी होती हैं जिन्हें किसी न किसी अवार्ड से नवाजा जाता है। उनकी ऐसी ही एक मराठी फिल्म है पानी, जो अब इस साल स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है और जिसे रिलीज से पहले ही नेशनल अवार्ड मिल गया है।

    पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने बताया, ''पानी इस साल थियेटर्स में रिलीज होगी। ये एक मजबूत फिल्म है और प्रियंका इसे जल्द ही रिलीज करने वाली है। मेकर्स एक बड़े स्टूडियों से कोलाबोरेट करने के लिए बातचीत कर रहे हैं और इसकी फाइनल रिलीज डेट तय कर ली जाएगी।'' पानी ने 66वें नेशनल फिल्म अवार्ड (2019) में बेस्ट फीचर फिल्म ऑन इनवायरमेंट कंजर्वेशन/प्रीजर्वेशन जीता था।

    रिपोर्ट्स के मुताबिक पानी रियल लाइफ स्टोरी है। ये एक शख्स और उसके गांव नगदरवादी की कहानी दिखाती है जो कि महाराष्ट्र का एक सूखा क्षेत्र है। ये फिल्म 2018 में बनी थी। फिल्म में आदिनाथ, सुबोध भावे, रजी कपूर, रुचा वैद्य, किशोर कदम और गिरीश जोशी एक्टर्स शामिल हैं।