प्रियंका चोपड़ा का खुलासा, इस तरह स्लिप होने से बचाई थी ग्रैमी वाली ड्रेस; उनके ट्रोल होने से खुश हैं मम्मी मधु चोपड़ा!

    प्रियंका चोपड़ा ने इस तरह स्लिप होने से बचाई थी ग्रैमी वाली ड्रेस

    प्रियंका चोपड़ा का खुलासा, इस तरह स्लिप होने से बचाई थी ग्रैमी वाली ड्रेस; उनके ट्रोल होने से खुश हैं मम्मी मधु चोपड़ा!

    बॉलीवुड से निकल कर अब ग्लोबल स्टार हो चुकीं प्रियंका चोपड़ा कुछ भी करें उसपर खबर तो बननी ही है! प्रियंका के फैन्स को तो ये पता ही होगा कि हाल ही में 62वें ग्रैमी अवार्ड्स पर अपने हस्बैंड निक जोनस के साथ पहुँचीं प्रियंका को देखकर सारी दुनिया हैरान रह गई थी। और उसका कारण थी उनकी कमाल की ड्रेस। प्रियंका के गाउन का गला बहुत डीप था, जिससे उनकी पूरी क्लीवेज नज़र आ रही थी। फैशन में दिलचस्पी लेने वालों को बता दें कि उनका ये गाउन राल्फ एंड रूसो का था। प्रियंका की इस ड्रेस पर काफी बवाल भी हुआ और सोशल मीडिया पर कई उन्हें ज़बरदस्त तरीके से ट्रोल किया गया। 

    प्रियंका की मम्मी मधु चोपड़ा खुश हैं कि इस ड्रेस के लिए उनकी बेटी को ट्रोल किया गया। जी हां! है न हैरानी की बात? लेकिन उनकी बात में एक ट्विस्ट है! दरअसल प्रियंका की मम्मी का कहना है कि उन्हें ‘ख़ुशी है’ कि ये विवाद हुआ क्योंकि इससे प्रियंका ‘और मज़बूत होंगी।’ असल में उन्हें ये ड्रेस बहुत अच्छी लगी। उन्होंने कहा, ‘मुझे वो बहुत पसंद आई। पहनने से पहले उन्होंने (प्रियंका ने) मुझे सैंपल दिखाया था, मुझे लगा कि इसमें थोड़ा सा रिस्क है लेकीन उन्होंने खुद को बहुत अच्छे से कैरी किया और इवेंट के सबसे बेस्ट ड्रेस्ड में से एक थीं। मुझे इस बात की ख़ुशी है।’ अ

    ब अगर इस ड्रेस में ‘रिस्क’ की बात करें तो, प्रियंका ने खुलासा किया है कि दरअसल ये ड्रेस इतनी भी ‘रिस्की’ नहीं थी, इसके स्लिप होने या वार्डरॉब मालफंक्शन होने का कोई ख़तरा नहीं था। क्यों नहीं था, ये बताते हुए प्रियंका ने कहा कि जब भी राल्फ एंड रूसो उनके लिए ड्रेस बनाते हैं तो हमेशा उनकी ‘बॉडी से परफेक्ट फिट रखते हैं और ये बातें (जैसे वार्डरॉब मालफंक्शन) ध्यान में रखते हैं।’ इस ड्रेस को देख के आपको भी सबसे बड़ा ख़तरा यही लगता होगा कि ये तो स्लिप हो सकती है! मगर ऐसा नहीं है। प्रियंका ने बताया कि इस ड्रेस की सबसे महत्वपूर्ण चीज़ थी एक फैब्रिक का टुकड़ा जो ऑलमोस्ट नज़र नहीं आता। 

    ये फैब्रिक एक नेटिंग की तरह होता है और इसका कलर प्रियंका के स्किन-टोन से बहुत मिलता था। मतलब इस ड्रेस में जहाँ आपको लग रहा है कि कोई कपड़ा नहीं है, असल में वहां कपड़ा है, मगर वो तस्वीरों में नजर नहीं आ रहा! प्रियंका ने हँसते हुए कहा, ‘जब मैं कोई आउटफिट पहनने का डिसाइड करती हूं तो मैं बिल्कुल भी नर्वस नहीं होती क्योंकि जब मैं दरवाज़े से निकलती हूं, मैं बहुत सिक्योर होती हूं। जब तक मैं सुपर-सिक्योर नहीं हूं, मैं नहीं निकलती।’