प्रियंका चोपड़ा ने कहा उनके स्टैण्डर्ड के हिसाब से नहीं जा रहा था म्यूजिक करियर; ‘वहां वक़्त खर्चना बिल्कुल व्यर्थ था’

    प्रियंका चोपड़ा ने कहा उनके स्टैण्डर्ड के हिसाब से नहीं जा रहा था म्यूजिक करियर

    प्रियंका चोपड़ा ने कहा उनके स्टैण्डर्ड के हिसाब से नहीं जा रहा था म्यूजिक करियर; ‘वहां वक़्त खर्चना बिल्कुल व्यर्थ था’

    प्रियंका चोपड़ा ने अपने करियर में सिर्फ एक्टिंग ही नहीं की बल्कि फ़िल्में प्रोड्यूस करने, टेक कम्पनी में इन्वेस्ट करने, किताब लिखने और अपना हेयर केयर ब्रांड लॉन्च करने में भी हाथ आजमाया है। हालांकि एक चीज़ जो उन्होंने की बहुत ज़ोर-शोर से मगर जिसका हश्र बहुत अच्छा नहीं हुआ वो है सिंगिंग। प्रियंका ने अपना पहला सिंगल ‘इन माय सिटी’ बहुत हो-हल्ले के साथ 2012 में रिलीज़ किया था।

    इतना ही नहीं 2015 में प्रियंका ने एक बार फिर अपने सिंगिंग करियर को ऊपर ले जाने की सोची और इंटरनेशनल आर्टिस्ट पिटबुल के साथ कोलेबोरेशन में अपना गाना ‘एक्सोटिक’ रिलीज़ किया। हालांकि इस बार भी उन्हें बहुत कामयाबी नहीं मिली। अब हाल ही में प्रियंका ने एक इवेंट में कहा कि उन्हें ये समझ आ जाता है कि कब कोई चीज़ उनके लिए काम नहीं कर रही और उसे अब छोड़ देना चाहिए।

    टाइम्स लिटफेस्ट में प्रियंका ने कहा, “ऐसा लगता है कि मैं वो यक्ति हूं जो अपने जीवन में सबकुछ खुद चुनती हूं, लेकिन ये सच नहीं है। मैं भी बाकी सब की तरह हूं। मैंने बहुत सारी ऐसी चीज़ों में अपना समय इन्वेस्ट किया है जो नहीं चल रही थीं और मैं बस टिकी ही रही, लेकिन एक पॉइंट आता है जब आपको खुद चुनना पड़ता है। जैसे कि उदाहरण के लिए, अगर अपने म्यूजिक की बात करूं तो, मैं इसे ट्राई करने में लगी रही, लेकिन मुझे ये समझना पड़ा कि अब ये मेरे स्टैण्डर्ड के हिसाब से नहीं चल रहा। मुझे पता चल गया था कि वहां अब और टाइम लगाना बिल्कुल व्यर्थ ही है और ये समझना बहुत ज़रूरी है”।