प्रियंका चोपड़ा के पापा नहीं पहनने देते थे टाइट कपड़े, दोनों में खूब होता था 'ईगो का टकराव'!

    प्रियंका चोपड़ा के पापा नहीं पहनने देते थे टाइट कपड़े

    प्रियंका चोपड़ा के पापा नहीं पहनने देते थे टाइट कपड़े, दोनों में खूब होता था 'ईगो का टकराव'!

    इंडिया की अपनी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आज एक इंटरनेशनल स्टार हैं और आज पूरी दुनिया उन्हें जानती है। मगर उनके बचपन में कोई समस्या रही हो ऐसा नहीं है। प्रियंका ने टैटलर मैगज़ीन को बताया कि उनकी भी टीनेज समस्याएँ वैसी ही थीं जैसी हम लोगों की रही हैं। प्रियंका ने बताया कि उनके पापा स्वर्गीय अशोक चोपड़ा उन्हें टाइट कपड़े नहीं पहनने देते थे और इस वजह से उन दोनों के ईगो में बहुत पंगा होता था। जिन्हें न पता हो, उन्हें बता दें कि प्रियंका ने अपने हाईस्कूल के 4 साल अमेरिका में गुज़ारे हैं। वो जब 12 साल की थीं तो उन्होंने इंडिया छोड़ दिया था और 16 साल की होने पर इंडिया लौटी थीं।

    अपने पापा का रिएक्शन बताते हुए प्रियंका कहती हैं, ‘मैं 12 साल की एक फ्लैट-चेस्टेड बच्ची की तरह इंडिया से गई थी और जब 16 साल की होकर वापिस लौटी तो ऑलमोस्ट एक औरत थी। मुझे लगता है कि मेरे डैडी इस बात से बहुत हिल गए थे। पहले 2 हफ़्तों तक तो उन्हें पता नहीं था कि उन्हें मेरा क्या करना है!’

    प्रियंका चोपड़ा के पापा नहीं पहनने देते थे टाइट कपड़े, दोनों में खूब होता था 'ईगो का टकराव'!

    प्रियंका ने बताया कि उधर स्कूल में उनके फॉर्म भरने लड़के भरा करते थे, इस वजह से उनके पापा ने खिडकियों पर लोहे की छड़ें कागवा दी थीं। और मुझे टाइट कपड़े पहनने से बैन कर दिया था। हालांकि ये सब 2 साल ही चला, उसके बाद उनके अपने पापा से रिश्ते बहुत यादगार हो गए। अपने पापा की कही बात याद करते हुए प्रियंका कहती हैं, ‘कोई फर्क नहीं पड़ता कि तुम क्या करती हो, अच्छा, बुरा या बहुत बुरा, आकर मुझे बता दो। मैं सही करने में तुम्हारी हेल्प करूँगा। मैं हमेशा तुम्हारी साइड में हूं। मैं हमेशा तुम्हारी टीम में हूं।’ प्रियंका की कलाई पर एक टैटू भी है- ‘डैडीज़ लिटल गर्ल’!