प्रियंका चोपड़ा ने कहा हॉलीवुड में अपनी ही कम्यूनिटी से मिलती है नेगेटिविटी, 'बिना कारण करते हैं टार्गेट'!

    प्रियंका ने कहा हॉलीवुड में अपनी ही कम्यूनिटी से मिलती है नेगेटिविटी

    प्रियंका चोपड़ा ने कहा हॉलीवुड में अपनी ही कम्यूनिटी से मिलती है नेगेटिविटी, 'बिना कारण करते हैं टार्गेट'!

    पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड से ज़्यादा इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स में नज़र आ चुकीं हमारी अपनी देस गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने अब एक नए इंटरव्यू में एक चौंका देने वाली बात कही है। भारत से निकलकर ग्लोबल स्टार हो जाने वालीं प्रियंका को उनकी आचीवमेंट्स के लिए हम सभी खूब प्यार करते हैं। प्रियंका ने एक नए इंटरव्यू में खुद भी यह माना कि हॉलीवुड में साउथ एशियन कम्यूनिटी के लोग उन्हें लेकर प्रोटेक्टिव रहते हैं... लेकिन उनमें से कई लोगों से उन्हें एक ‘सेंस ऑफ नेगेटिविटी’ भी महसूस होता है।

    बीबीसी से बात करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘मुझे बहुत सारे लोगों से सुरक्षा का सेंस तो मिलता है लेकिन बहुत सारे लोगों से द्वेष और नेगेटिविटी का सेंस भी मिलता है, जो मुझे बहुत लंबे समय से जानते हैं। बिना किसी कारण मुखपर निशाना लगाए रहते हैं...’ इस बारे में आगे बात करते हुए प्रियंका कहती हैं, ‘मैं दो महीने पहले मिन्डी (कलिंग) से इस बारे में बात कर रही थी और हम ये बात कर रहे थे कि ऐसा क्यों है कि हमें हमारी अपनी ही कम्यूनिटी से इतनी नेगेटिविटी मिलती है। हॉलीवुड में एंटरटेनमेंट बिजनेस में बहुत कम ही ब्राउन लोग हैं, है न? आप हमें उँगलियों पर गिन सकते हैं। हमारी जो कोशिश है... हम लिटरली, अपने इन्हीं दो हाथों से, हमारे जैसे लोगों के लिए ज़्यादा मौके बनाने में लगे हुए हैं। तो फिर हमारे लिए इतनी नेगेटिविटी क्यों है?’ प्रियंका के हाथों में इन दिनों एक से बढ़कर एक दमदार इंटरनेशनल प्रोजेक्ट हैं, जिसमें ‘मैट्रिक्स 4’ जैसी बड़ी फिल्म शामिल है।