प्रियंका चोपड़ा को आज भी है फेयरनेस क्रीम की ऐड करने का अफसोस, बोलीं- ये सब बहुत भयानक है!

    प्रियंका को आज भी है फेयरनेस क्रीम की ऐड करने का अफसोस

    प्रियंका चोपड़ा को आज भी है फेयरनेस क्रीम की ऐड करने का अफसोस, बोलीं- ये सब बहुत भयानक है!

    प्रियंका चोपड़ा न सिर्फ एक टैलेंटेड एक्ट्रेस और एक इंटरनेशनल सेलेब्रिटी हैं, बल्कि वो एक ग्लोबल आइकॉन भी हैं जिसकी हर बात दुनिया भर की तमाम जनता तक पहुँचती है। ऐसे में प्रियंका समाज से जुड़ी बातों और नई अप्रोच के बारे में खूब बात करती हैं। अब एक लेटेस्ट इंटरव्यू में प्रियंका ने फेयरनेस क्रीम्स की ऐड से होने वाले भयानक अनुभव के बारे में बात की है, जो उन्होने खुद जिया है। हॉलीवुड जाने के बाद प्रियंका ने ऐसे प्रोजेक्ट्स करने बंद कर दिए हैं। इंटरव्यू में प्रियंका ने बताया कि अपनी आनेवाली किताब में उन्होने इस टॉपिक पर खूब बात की है कि इंडियन एक्टर्स के लिए फेयरनेस क्रीम का प्रचार करना कितना नॉर्मल है!


    बात करते हुए प्रियंका ने कहा, ‘[गोरापन लाना] साउथ एशिया में बहुत नॉर्मलाइज हो चुका है; ये इतनी बड़ी इंडस्ट्री है कि हर कोई यह कर रहा था। बल्कि, अगर आप एक फ़ीमेल एक्टर हैं तो आज भी ये (ऐड) करना एक चेक-मार्क है, लेकिन ये भयानक है। और मेरे लिए ये भयानक था भी, एक बच्ची के लिए जो अपने चेहरे पर टैलकम-पाउडर क्रीम लगाती थी क्योंकि मुझे लगता था कि डार्क स्किन खूबसूरत नहीं होती’। बता दें, प्रियंका ने 2015 में जर्नलिस्ट बरखा दत्त को दिए एक इंटरव्यू में ये फैसला बताया था कि वो अब ऐसे प्रोडक्ट्स से दूर रहेंगी। उन्होने कहा था, ‘मुझे ये सब करना बहुत बुरा लगा इसलिए मैंने ये करना छोड़ दिया’। इस इंटरव्यू में उन्होने कहा था, ‘मेरे सभी कज़िन गोरे-चिट्टे थे और मैं ही साँवली थीं क्योंकि मेरे पिता साँवले थे। सिर्फ मज़े के लिए, मेरा पंजाबी परिवार मुझे- काली, काली, काली कहता था। 13 साल की उम्र में मैं फेयरनेस क्रीम लगाकर अपना रंग बादल लेना चाहती थी’।